शरू हुआ पत्रकारिता कोश – 2023 के प्रकाशन के नामों का संकलन

28 फरवरी, 2023 तक भेजें अपना संपूर्ण विवरण

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limka Book of Records) में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी “पत्रकारिता कोश” के 23वें अंक का प्रकाशन अप्रैल, 2023 में होगा।

लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका के प्रकाशन के लिए मुंबई सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रकाशित होने वाले विविध भाषाओं के समाचारपत्र – पत्रिकाओं/समाचार चैनलों, आदि के साथ – साथ उनमें कार्यरत लेखक – पत्रकारों/कवि – साहित्यकारों/स्वतंत्र पत्रकारों/प्रेस फोटोग्राफरों/कैमरामैनों/प्रेस संगठनों/फीचर एजेंसियों/पत्रकारिता प्रशिक्षण संस्थानों, आदि के नाम व पते संकलित किए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

गौरतलब है कि “पत्रकारिता कोश” के पहले अंक का प्रकाशन साप्ताहिक जगत प्रहरी के कुर्ला स्थित कार्यालय से 160 पन्नों से की गई थी। इसके बाद लोग मिलते गए और कारवां बनता गया, मौजूदा समय में आप सभी के सहयोग से “पत्रकारिता कोश” काफी तंदुरुस्त हो चूका है। अब यह लगभग 700 पृष्ठों पर आधारित इस बहुपयोगी पत्रिका बन चूका है।

इस लिए सभी लेखक/पत्रकारों से अनुरोध है कि वे अपना व अपने समाचारपत्र-पत्रिकाओं, चैनलों, वेबसाइटों, आदि का संपूर्ण विवरण संपादक, पत्रकारिता कोश, भारत पब्लिकेशन, प्लॉट नं. 6-एफ-1, पहला माला, हिंदुस्थान को-ऑप. बैंक लि. के सामने, शिवाजी नगर, गोवंडी, आदि।

मुंबई- 400 043 (महाराष्ट्र) के पते पर अथवा ईमेल- aaftaby2k@gmail.com पर 28 फरवरी, 2023 तक निश्चित रुप से भेज दें ताकि उसे पत्रकारिता कोश के नए संस्करण में शामिल किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9224169416/9820120912/9769952135 पर संपर्क किया जा सकता है।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *