विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल स्थित कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक इकाई सेन्ट्रल फील्डस लिमिटेड के सौजन्य से विभिन्न विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत सीसीएल के बोकारो-करगली क्षेत्र में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश में पर्यावरण सप्ताह को लेकर क्षेत्र के सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विधालय +2 हाई स्कूल संडे बाजार तथा संत अन्ना हाई स्कूल कुरपनिया के छात्र-छात्रओं के बीच पर्यावरण से संबंधित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।

इस अवसर पर ड्राइंग- पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। इसके पूर्व क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, सीसीएल अधिकारियों, स्कूलों के प्राचार्यों, आचार्यों, कर्मियों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।

मौके पर पर्यावरण अधिकारी अंचल ने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या, तेजी से कटते वृक्ष, बढते कचरे खास कर प्लास्टिक कचरे, सिंगल युज प्लास्टिक, इलेक्ट्रोनिक अपशिष्ट हमारे पर्यावरण को क्षय कर रहे हैं। हमें अपने पर्यावरण को हर हाल में बचाव करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सबों को स्वयं तथा दूसरों को भी जागरूक बनना होगा।

नहीं तो आनेवाली हमारी पीढ़ी कैसी कठिन जीवन यापन करेंगी इसका हम सहज ही अनुमान लगा सकते है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें शपथ लेना होगा कि हम सभी मिलकर अपने तथा देश के लिए जल,जंगल, उर्जा को बचाएंगे तथा अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएंगे। कचरा और इलेक्ट्रोनिक अपशिष्ट प्रबंधन का ध्यान रखते हुए उनके बेहतर डिस्पोजल पर काम करेंगे। यह वर्तमान समय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मौके पर क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, कार्मिक अधिकारी सुजाता, गौतम कुमार, शिशु विकास विधालय + हाई स्कूल संडे बाजार के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह, विधालय की प्रभारी शिक्षिका रम्भा सिंह, नयन कुमार बनर्जी, आदि।

टेक्निकल एवं कम्प्यूटर टीचर रूपेश केशरी, संजीव कुमार के अलावा चिल्ड्रेन पाराडाईज स्कूल कुरपनियां के प्राचार्य तीजन करमाली, संत अन्ना हाई स्कूल की वरीय शिक्षिका शारदा बोस, सिस्टर वी नायक सहित कई गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पारितोषिक वितरण आगामी पांच जून को सीसीएल बीएंडके प्रबंधन द्वारा नव पौधाशाला के उद्धाटन के मौके पर किया जाएगा।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *