वार्षिक धातुयुक्त खदान सुरक्षा सप्ताह प्रतियोगिता में रंगारंग कार्यक्रमो की धूम

गायिका सरस्वती, सारेगमप एवं इन्डियन आइडल रनरअप राजदीप, चर्चित गायिका श्राई ने मचाई धूम

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में साठवां वार्षिक धातुयुक्त खदान सुरक्षा सप्ताह प्रतियोगिता समारोह 11 दिसंबर को गुआ अयस्क खान, बीएसएल, सेल द्वारा शुरू की गई। मौके पर यहां रंगा रंग कार्यक्रमो की धूम मची रही।

आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर गायिकी का लोहा मनवाने वाली गायिका सरस्वती मल्लिक, सारेगमप एवं इंडियन आइडल सीजन 4 के तीसरा रनरअप राजदीप चटर्जी, कोलकाता के चर्चित गायिका श्राई पॉल को सुनने के लिए गुवा में लगभग 5000 रहिवासियों की भीड़ 4 घंटे तक मन्त्रमुग्ध रही। गुवा के रहिवासियों को अनियंत्रित भीड़ की हुजूम, गुवा पुलिस एवं सीआईएसएफ पर भारी पड़ी।

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीतों ने दर्शकों को भाव विभोर व झूमने पर मजबूर कर दिया। सेल प्रबंधन द्वारा आयोजित सुरक्षा सप्ताह के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम दोपहर ग्यारह बजे से संध्या चार बजे सेल क्लब गुआ में समापन हुआ।

इस दौरान मुख्य अतिथि चाईबासा डीजीएमएस अल्ताफ हुसैन अंसारी, विभिन्न खदानों एवं ठकुरानी आयरन ओर माइंस, कटामाटी आयरन ओर माइंस, बलदा आयरन ओर, कसिया आयरन एंड डोलोमाइट माइंस, कुरमीटर आयरन ओर माइंस, किरीबुरू आयरन ओर माइंस व अन्य दर्जनों करीब  84 माइंस के सेल गुवा क्रीड़ा परिसर में अपना जलवा विखेरा। गुआ सेल माइंस से सीजीएम बीके गिरी की अगुवाई में कार्यक्रमो की धूम मची रही।

पूर्वाह्न पारंपरिक नृत्य द्वारा मुख्य अतिथि और गणमान्य रहिवासियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया। यहां बनाये गये स्टालों का अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया। राष्ट्रगान का गायन किया गया। आयोजित मंच पर वीवीआईपी का स्वागत करते हुए उन्हें पौधे भेंट किया गया।

खान सुरक्षा महानिदेशक  प्रभात कुमार, खान सुरक्षा उप महानिदेशक उज्जवल ताह, प्रभारी निदेशक बोकारो इस्पात संयंत्र अमरेंदु प्रकाश, प्रभारी निदेशक राउरकेला इस्पात संयंत्र,  प्रभारी महाप्रबंधक (खान), बरसुआ-काल्टा-तालडीह खान सुरक्षा निदेशक (विद्युत), खान सुरक्षा उप निदेशक चाईबासा आर सुधीर, कच्चा माल टाटा स्टील कार्यकारी निदेशक (खान), जेजीओएम बोकारो जॉयदीप दासगुप्ता व अन्य दर्जनो द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

 135 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *