खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह पर रंगारंग कार्यक्रम

खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण से संज्ञान लेकर हितकर कार्य संभव-मुख्य महाप्रबंधक

रंगोली प्रतियोगिता में अन्नपूर्णा प्रथम, गीता द्वितीय एवं इंद्राणी वर्मा तृतीय रही

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल गुवा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह पर प्रोपेगेंडा पब्लिसिटी एवं स्टेज शो रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची रही।

इस अवसर पर इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस द्वारा स्टेज शो कार्यक्रम की शुरुआत सेल मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता में आगन्तुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में महाप्रबंधक हिंडालको अजय कुमार पांडेय एवं सेल गुवा महाप्रबंधक एसपी दास की अगुवाई में टाटा स्टील के तपन कुमार रथ एवं मिथुन मुखर्जी के साथ-साथ सेल चिड़िया (मनोहरपुर) के रतन कुमार पत्री, सेल मेघाहतुबुरू अवधेश कुमार बतौर वरीय पदाधिकारी शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गीत महिला समिति के तत्वाधान मे डीएवी गुवा के बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई। सेल गुवा के खान महाप्रबंधक एस पी दास ने भाषण में पर्यावरण को सुरक्षित रखे जाने हेतु विचार व्यक्त किया।

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने कहा कि वर्तमान में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण से संज्ञान लेकर परिवेश, परिवार व समाज के लिए हितकर कार्य किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि समाज के संदेशवाहक बच्चों के माध्यम से प्रचार -प्रसार के साथ समाज को सही दिशा मिलेगा।कार्यक्रम के संयोजक महाप्रबंधक हिंडालको माईंस के अजय कुमार पांडेय ने कहा कि सेल गुवा प्रबंधन द्वारा की गई वृक्षारोपण को देखी गई, जो बहुत ही सराहनीय है। साथ ही सेल के डैम व बेस्ट मैनेजमेंट की प्रणाली उत्कृष्ट एवं प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं उसे प्रेरणादायक व शिक्षाप्रद बताया।

सेल मेघाहतुबुरू से आए पदाधिकारी अवधेश कुमार ने अपने विचारों से सेल गुआ के कार्यक्रमों की सराहना की एवं वर्तमान में बच्चों को प्रेरणा स्रोत बताया।

आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्कूली बच्चों की नृत्य – गीत प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति में की गई। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग नृत्य गीत प्रस्तुत की। बच्चों का नाटक एवं शिव तांडव नृत्य ने सब को रोमांचित कर दिया।

सेल संबद्ध इस्को मध्य विद्यालय के बच्चों के पर्यावरण बचाओ एवं नृत्य गीत की प्रस्तुति काफी सराहनीय एवं मनोहारी रहा।हरियाली एवं हरित परिधानों में बच्चों ने नृत्य -गीत प्रस्तुत कर तथा पर्यावरण रक्षा का संदेश देकर सबो के मन मे पर्यावरण का महत्व जागृत कर दिया। आहूत कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व पर्यावरण से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेल कर्मी को भी सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर महिला समिति के तत्वधान में खान पर्यावरण से जुड़े ठाकुरा गांव में लगाए गए फिशिंग, मछली पालन का प्रोजेक्ट दर्शाया गया। दूसरी ओर स्कूली बच्चों द्वारा स्लोगन एवं पोस्टर स्टॉल के साथ-साथ सेल चिकित्सालय एवं बायो टेक्निक विधि से पर्यावरण सुरक्षा का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा।

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के दो विज्ञान आधारित पर्यावरण रक्षा मॉडल बच्चों ने स्कूल के विज्ञान शिक्षक अनिरुद्ध दत्ता एवं पंकज कुमार के सहयोग से प्रस्तुत किया गया, जिसे क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।

सेल संबंद्ध महिला समिति के तत्वधान में स्कूली बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने बेहतर रंगोली में पर्यावरण सुरक्षा को दिखाया। कार्यक्रम में सेल गुआ महाप्रबंधक आर के सिन्हा ने सेल प्रबंधन द्वारा लगाए गये सुरक्षा मॉडल को दर्शाया।

जिसमें भगवान श्रीकृष्ण – अर्जुन संवाद व उपदेश को रूपांतरित करते हुए खान मे सुरक्षा नियमो का अनुपालन कर श्रमिकों को सुरक्षित ढंग से कार्य करने हेतु प्रेरित करता दर्शाया गया।

मौके पर सेल के दर्जनों पदाधिकारियों में डीएवी गुवा प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, सेल गुवा महाप्रबंधक कुमार सीबी कुमार, दीपक प्रकाश, स्मृति रंजन स्वाई, आरके बंगा, नवीन कु झा, सुमन कुमार, अविनाश प्रधान, निरंजन चौधरी, अमित तिर्की, डॉ एके अमन, डॉ एसके सरकार, डॉ प्रियंका रानी पात्रा व अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम मे मंच संचालन प्रबंधक आलोक यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद ने की। कार्यक्रम के पहले चरण में सेल गुवा माइंस का निरीक्षण किया गया। जिसमें माईंस मे प्रयुक्त होने वाले जल एवं केमिकल की टेस्ट की गई।

साथ ही वाशिंग -वाइल ट्रीटमेंट, प्लांट फागिंग, डस्ट सेपरेटिंग, अर्थ मूविंग सेक्शन, वेस्ट प्लांट ट्रीटमेंट व डिस्चार्ज, वीयू पॉइंट माइंस वेजिटेशन व अन्य क्षेत्रों का आगंतुक अतिथियों ने मुआयना किया। सबो ने सेल गुवा माइंस के विधि व्यवस्था की सराहना की।

आयोजित प्रतियोगिता में महिला समिति के तत्वधान में रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं में अन्नपूर्णा मिश्रा प्रथम, गीता दास द्वितीय एवं इंद्राणी वर्मा तृतीय रही। डीएवी गुवा के बच्चों की कनीय समूह रंगोली प्रतियोगिता में करिश्मा एवं हरि प्रथम, न्यासा एवं अंजलि द्वितीय, काजल एवं निर्मला तृतीय रही।

रंगोली के वरीय समूह में श्रेया एवं स्मृति प्रथम, राजनंदनी एवं महिमा द्वितीय तथा श्वेता तृतीय रही। इस्को मध्य विद्यालय के बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता में संजीता कुमारी प्रथम, अनुराग नायक द्वितीय तथा संजना केसरी तृतीय रही। जबकि वरीय समूह में सुहाना प्रथम, खुशी गुप्ता द्वितीय एवं रंजीता गुप्त तृतीय रही।

 138 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *