लंबित नीलाम पत्र वादों को निष्पादित करने का समाहर्ता ने दिया निर्देश

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिले में लगभग 36000 नीलाम पत्र बाद लंबित है। जिसमें लगभग 466 करोड़ की राशि सन्निहित ह, जो काफी अधिक है।

उपरोक्त जानकारी सारण के जिलाधिकारी सह समाहर्ता अमन समीर ने 19 सितंबर को अपने कार्यालय कक्ष में दी। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 36000 नीलाम पत्र वाद लंबित है। जिसमें लगभग 466 करोड़ की राशि सन्निहित है, जो काफी अधिक है। समाहर्त्ता ने कहा कि प्रमंडल आयुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में लंबित नीलाम पत्र वाद का निष्पादन अभियान चलाकर किया जाना है।

हर हाल में संपूर्ण राशि की वसूली करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। बताया गया कि एक विशेष अभियान के अंतर्गत सभी लंबित वादों को निष्पादित करने की कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इसके लिए आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया है।

समाहर्त्ता समीर द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा को निर्देश दिया गया कि नवपदस्थापित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदत्त करने हेतु प्रस्ताव आयुक्त सारण प्रमंडल को अविलंब प्रेषित करना सुनिश्चित है।

उन्होंने बताया कि आगामी 22 सितंबर तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को विहित प्रपत्र के माध्यम से शत-प्रतिशत नीलाम पत्र सर्टिफिकेट डिफाल्टर को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।

जिसे आगामी 27 सितंबर तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी चौकीदार, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक आदि के माध्यम से संबंधित को नोटिस का तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। बताया कि 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी संबंधित वादों की सुनवाई करते हुए यह आकलन करना सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समयावधि में कितने डिफाल्टर उपस्थित हुए तथा कितने अनुपस्थित रहे।

बताया कि आगामी 4 अक्टूबर के पश्चात् 10 अक्टूबर तक सभी नीलाम पदाधिकारी सभी अनुपस्थित डिफाल्टर को विहित प्रपत्र में बॉडी वारंट निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। कहा गया कि 10 अक्टूबर तक प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा प्रत्येक नीलाम पत्र पदाधिकारी से निर्गत किये गये प्रमुख 5-5 बॉडी वारंट पूर्ण विवरणी के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त सभी वारंटों को थानावार समेकित कर समाहर्त्ता सारण एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

बताया गया कि आगामी 11 अक्टूबर को समाहर्त्ता एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में संबंधित वारंटियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित कराने का निर्देश सबंधित थानाध्यक्षों को दिया जायेगा।

आगामी 17 अक्टूबर तक अभियान चलाकर थाना के माध्यम से सभी संबंधित डिफाल्टर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जायेगी तथा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम, पता के साथ पूर्ण विवरणी समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी, ताकि अन्य डिफाल्टर पर इसका प्रभाव पड़ सके।

प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पूर्ण विवरणी प्राप्त कर उसे समेकित करते हुए जिला सूचना एवं जन-संपर्क पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसे सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा सके।

कहा कि इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित किया जायेगा, ताकि संपूर्ण राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सके। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे से 1 बजे तक लंबित नीलाम पत्र वादों की सुनवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

कहा गया कि डिफाल्टर से वसूल की गयी राशि के जमा होने के उपरान्त संबंधित बैंकों द्वारा दिये जानेवाले बकाया कोर्ट फी की राशि की भी बैठक में समीक्षा की जायेगी, ताकि लंबित वादों का पूर्ण रूप से निष्पादन हो सके। कहा गया कि प्रभारी पदाधिकारी, नीलाम पत्र यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह पंजी 9 एवं पंजी-10 के मिलान हेतु कैम्प आयोजित किये जायें।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *