ढोरी एरिया में मनाया गया कोल इंडिया का स्थापना दिवस समारोह

क्षेत्र के 75 कर्मियों को दी गई पदोन्नति

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी एरिया कार्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं में कोल इंडिया का 49वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।

इस अवसर पर सबसे पहले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। उसके पश्चात ध्वजारोहण के साथ कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत व राष्ट्रगान का गायन किया गया।

ढोरी क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीएम एम के अग्रवाल ने कोल इंडिया परिवार के हर सदस्य को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की ऊर्जा आवश्यकता में कोयले के सामरिक महत्व को याद दिलाते हुए सभी अधिकारियों – कर्मचारियों से अपील की कि वे अपनी क्षमताओं को और बेहतर व कारगर तरीके से इस्तेमाल करते हुए देश के कोयला उत्पादन में कंपनी की बादशाहत बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि हम कोयला कामगार देश की ऊर्जा एवं शक्ति के मुख्य आधार स्तंभ हैं। हमारे प्रयासों के फलस्वरूप आज हमारी कंपनी उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

जीएम अग्रवाल ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी, जिसकी शीर्ष अनुषंगी कंपनियों में सीसीएल की ढ़ोरी क्षेत्र भी शामिल है। उन्होंने ढोरी एरिया का 45 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की बात कही। साथ ही क्षेत्र के 75 कर्मियों को पदोन्नति दी गई। वहीं बेहतर काम करने वाले कामगारों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। इस अवसर पर एएडीओसीएम पीओ के. आर. सत्यार्थी, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार, एसओ ईएएंडएम जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, आदि।

यूनियन प्रतिनिधि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित हरेंद्र सिंह, आर उनेश, भीम महतो, धीरज पांडेय, शिवनंदन चौहान, पवन सिंह, जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह, राजेश्वर सिंह, जयनाथ मेहता, महेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 94 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *