ऑनलाइन ऑक्सीजन प्लांट का सीएम ने किया उद्घघाटन

प्रहरी संवाददाता/देवघर (झारखंड)। स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities) को दिन-प्रतिदिन सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 12 जनवरी को देवघर के नये सदर अस्पताल परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) द्वारा (1000 LPM) ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घघाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुल सात ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित मीडिया से बातचीत करते हुए देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि सीएम हेमंत सोरेन द्वारा रांची से ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत नए सदर अस्पताल देवघर में 1000 लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सिजन का उत्पादन करने वाले ऑक्सिजन प्लांट का उदघाटन किया गया है।

जिसे सीएसआर मद से पाथ फाउंडेशन की मदद से नए सदर अस्पताल में लगाया गया है। इस प्लांट के माध्यम से कोविड-19 के मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी स्थानीय विधायक के द्वारा नए सदर अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट का जिला प्रशासन के सहयोग से अधिष्ठापित कराया गया है। इन दोनों प्लांट के माध्यम से 200 बेड तक मरीजो को पाइप के माध्यम से आसानी से ऑक्सिजन पहुँचाया जा सकता हैं।

इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान देवघर विधायक नारायण दास (Deoghar MLA Narayan Das), एसीएमओ डाॅ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीसी सेल से चिनमय पाटिल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के चिकित्सक, अधिकारीगण उपस्थित थे।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *