बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने की हाई लेवल बैठक

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 सितंबर को हाई लेवल बैठक की। बैठक में बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सहित बड़ी संख्या में विभागीय सचिव व् प्रशासनिक महकमा के आलाधिकारी शामिल हुए।

पटना स्थित सीएम आवास में आयोजित बैठक में डीजीपी (DGP) के अलावा, मुख्य सचिव और अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने उनसे पिछले कुछ दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं पर पुलिसिया कार्रवाई की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद कई अपराध की घटनाएं हुई हैं। इनमें पुलिस पर हमले की कई घटनाएं शामिल हैं। जिनमें राजधानी पटना में बीते 8 और 9 सितंबर की रात को पुलिस पर हमला किया गया।

ज्ञात हो कि, इन वारदातों पर विपक्षी बीजेपी महागठबंधन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी के नेता एक-एक घटना पर सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

इन हालातों में सीएम नीतीश कुमार की सुसाशन की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। संभवतः इन्हीं घटनाओं को देखते हुए सीएम ने यह समीक्षा बैठक की। बैठक में डिजिटल प्रजेंटेशन के जरिए राज्य में अपराध की घटनाएं और उन मामलों में कार्रवाई की रियलिटी की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये।

इससे पहले राज्य (State) के 11 जिलों के लिए ग्रामीण एसपी पद का सृजन नीतीश सरकार ने बीते 9 सितंबर को कर दिया। इसके अलावा 40 डीएसपी साइबर क्राइम के पद का भी सृजन किया गया है।

 212 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *