त्योहार को लेकर सीएम ने वीडियो कोंफ्रेंस कर अधिकारीयों को दिया निर्देश

प्रहरी संवाददाता/मोतिहारी(बिहार)। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस माह होनेवाले विभिन्न त्योहारों को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम नीतीश ने बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होली एवं शब-ए-बारात पर्व को लेकर विधि व्यवस्था के तैयारी की समीक्षा की तथा विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी एवं एसपी को आवश्यक निर्देश दिया।
उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा जिला मुख्यालय मोतिहारी में उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली पर्व के होलिका दहन स्थल (संवेदनशील, अतिसंवेदनशील) जगहों को सूची तैयार कर शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान रखना जरूरी है, ताकि ऐसे तत्त्वों को त्योहारों में खलल डालने से रोका जा सके।उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्व पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं होली के दिन सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर सतत सतर्क रहें। समय समय पर जिला के वरीय पदाधिकारी रैंडमली भ्रमण करते हुए इसकी निगरानी रखें।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *