सीसीएल डीएवी ढोरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित सीसीएल डीएवी ढोरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के दयानंद सभागार से स्कूल के बच्चो ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भव्य जुलूस निकाला। जुलूस मकोली मोड़ मार्ग से सेंट्रल कॉलोनी में नगर भ्रमण करते हुए आम अवाम को स्वच्छता के प्रति सदेव सजग और जागरूक रहने का आह्वान किया।

बच्चों के हाथों में प्लाकार्ड, बैनर तथा सांकेतिक स्वच्छता चित्र अंकित थे। सहगामी क्रियाओं के संयोजक एस के शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर लगभग 400 बच्चों के समूह को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया।

बताया जाता है कि विद्यालय के 25 बच्चों के समूह ने सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा प्रायोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमे क्षेत्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में फुसरो नगर भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।

इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया की बच्चे समाज के सबसे श्रेष्ठ संदेश वाहक है। इनके माध्यम से घर घर तथा स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा सकता है। इस कड़ी में सर्व प्रथम बच्चों का स्वयं का परिवेश तथा घर परिवार के क्षेत्र को स्वच्छ रखना आवश्यक है।

तभी समाज को साफ़-सुथरा रखने में मददगार हो सकेंगे। प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (पूज्य बापू) के सपनो को साकार करने की दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए इस स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है।

प्राचार्य एस कुमार ने कहा कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में उनके विद्यालय के बच्चे अपनी महती भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात कुमार सहाय, उमा शंकर सिह, वी के तिवारी, शिवम सिंह, पूजा कुमारी, अनिल कुमार सिंह, मधुमिता पांडेय, पल्लवी भारद्वाज तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *