सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वर्तमान व् पूर्व विधायक में घमासान

समर्थकों के बीच आपस में जमकर चले लात-घूंसे, कुर्सियां टूटी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान एक दिसंबर को बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के एक कार्यक्रम स्थल पर अजीबोगरीब नजारा दिखा। जब वर्तमान विधायक व् पूर्व विधायक आपस में भीड़ गये। दोनों के बीच घमासान के दौरान दोनों के समर्थकों के बीच जमकर लात घुस्सो का प्रयोग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्थित दर्जनों कुर्सियां तोड़ दी गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में बड़की सीधाबारा पंचायत के तुसको फुटबॉल मैदान में एक दिसंबर को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण को लेकर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद आपस में भिड़ गए।

विवाद बढ़ने पर दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्का शुरू हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे जमकर कुर्सियों का प्रयोग किया, जिससे कार्यक्रम के लिए लाया गया दर्जनभर कुर्सी टूट गया।

स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार यहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। शिविर में आए ग्रामीण अपनी जरूरत के अनुसार योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र जमा कर रहे थे। लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना था।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद पहले से मौजूद थे। पूर्व विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड के अधिकारियों से कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार है, इसलिए वे परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

जिसके कारण अधिकारी दबाव में आ आकर पूर्व विधायक के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण शुरू करा दिया। इसी बीच वर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो कार्यक्रम में पहुंचकर अधिकारियों से कहा कि कैसे परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है। प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है।

बताया जाता है कि वर्तमान विधायक की आपत्ति से पूर्व विधायक भड़क गये तथा कहा कि राज्य में उनकी सरकार है। वे परिसंपत्तियों का वितरण कर सकते हैं। इसके बाद दोनों ओर से बहस होने लगी। तबतक माहौल गर्म हो गया। इस दौरान मौजूद लरव व् वर्तमान विधायक समर्थक कार्यकर्ता भी बहस में शामिल हो गए और दोनों ओर से धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

कार्यकर्त्ता वहां रखे टेबल-कुर्सी एक दूसरे के उपर चलाने लगे। स्थिति यह हो गयी कि कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर लात-घुस्सो का प्रयोग किया। स्थिति बिगड़ते देख उपस्थित प्रबुद्ध जनों व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को समझाकर अलग किया। पुलिस प्रशासन व् गणमान्य जनों के कड़े मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ।

उक्त घटना को लेकर विधायक विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय विधायक को परिसंपत्तियों का वितरण करने का अधिकार है। कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ से उनके द्वारा सवाल पुछा जा रहा था कि दूसरे लोग कैसे वितरण करेंगे, तभी पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अंगुली दिखाकर बात की।

यह उन्हें ठीक नहीं लगा। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब लोग सरकार के इस कार्यक्रम को फेल बता रहे हैं, तो परिसंपत्तियों का वितरण करने कैसे पहुंच गए। इसी बात को लेकर बहस के दौरान वर्तमान विधायक समर्थक द्वारा टेबल-कुर्सी उलट दिया गया।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *