लूट का पर्याय बन गया है असैनिक विभाग-रामेश्वर कुमार मंडल

सीसीएल वेलफेयर बोर्ड टीम ने कथारा क्षेत्र का किया दौरा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में असैनिक विभाग द्वारा महज खानापूर्ति के नाम पर श्रमिक कॉलोनीयों में काम कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यही कारण है कि सीसीएल कथारा क्षेत्र का असैनिक विभाग लूट का पर्याय बन गया है। उक्त बातें 26 फरवरी की संध्या सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल ने कही।

ज्ञात हो कि सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य मंडल तथा मुकेश कुमार ने 26 फरवरी को कथारा क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक कॉलोनीयों, क्षेत्रीय अस्पताल, फ़िल्टर हाउस, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा आदि का दौरा कर असैनिक विभाग द्वारा किए गए कार्यो की जांच की।

वेलफेयर बोर्ड सदस्यों के साथ इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से प्रबंधक असैनिक संजय सिंह, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, अभियंता सहायक असैनिक सुजीत कुमार आदि शामिल थे।
जानकारी के अनुसार वेलफेयर टीम ने सर्वप्रथम कथारा क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां अस्पताल के वार्ड में मरीजों के इस्तेमाल के लिए बनाए गए शौचालय की स्थिति बदतर पायी गई।

यहां साफ सफाई का घोर अभाव देखा गया। अस्पताल किचन मिला-जुला कर सही पाया गया, जबकि अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से में गंदगी तथा पानी जमा होने के कारण जानलेवा मच्छरों के प्रकोप की आशंका व्यक्त की गई। वेलफेयर बोर्ड टीम यहां से डीएवी कथारा गयी, जहां शौचालय सहित अन्य जगहों को भी देखा। यहां कई प्रकार की छोटी बड़ी कमियां पायी गयी, जिसे दूर करने के लिए कहा गया।

बताया जाता है कि टीम कथारा दो नंबर, तीन नंबर कॉलोनी, जारंगडीह के मनसा नगर, शास्त्री नगर, आर आर शॉप कॉलोनी, महाप्रबंधक कार्यालय के समीप गायत्री कॉलोनी का भी निरीक्षण किया जहां गार्बेज की सफाई शून्य पाया गया।

नालियों में बजबजाते कीड़े देखे गए। सड़कों पर बेतरतीब गंदगी पाया गया। साफ सफाई का घोर अभाव के अलावा कई श्रमिक आवासों की स्थिति जर्जर पाया गया। इसे लेकर वेलफेयर बोर्ड टीम काफी नाराज दिखा। इसके अलावा टीम फ़िल्टर प्लांट का भी निरिक्षण कर जल जमाव तथा सफाई पर जोर दिया।

टीम सदस्यों के अनुसार कंपनी द्वारा 86 लाख की लागत से जारंगडीह के श्रमिक कॉलोनीयों की साफ सफाई तथा आवासो की मरम्मति का दो साल का ठेका क्षेत्र के एक ठेकेदार दे रखा है। इस मद में कंपनी द्वारा 86 लाख की भारी भरकम राशि भुगतान किया जायेगा। ठेका अवधि वर्ष 2022 से 2024 के अक्टूबर माह तक है।

वहीं गायत्री कॉलोनी की साफ सफाई तथा आवासो की मरम्मति का दो साल का ठेका क्षेत्र के एक ठेका कंपनी को दिया गया है। इस मद में कंपनी द्वारा 50 लाख का भुगतान किया जायेगा। जबकि डीएवी कथारा में मरम्मति व् अन्य मद में 47 लाख खर्च किया जाना है। जिसमें उपरोक्त राशि का बंदरवाट की संभावना है।

टीम के साथ दौरे के क्रम में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, शाखा सचिव यदु गोप, जारंगडीह शाखा अध्यक्ष नंदकिशोर, शाखा सचिव वासुदेव मंडल, भागीरथ चौहान, जितेंद्र टंडन आदि उपस्थित थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *