महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर नगर भ्रमण का आयोजन

आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक यज्ञ में गुंजेगा धर्मगुरुओं का प्रवचन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के मध्य कथारा चार नंबर में आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर 10 जनवरी को भव्य नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। नगर भ्रमण में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालू बाइक, स्कूटर व कार से भाग लिया। इस अवसर पर जय श्रीराम, जय बजरंग बली के नारो से गुंजायमान रहा क्षेत्र की सड़के व गलियाँ।

कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से सैकड़ो की संख्या में भक्तगण खासकर युवा नगर भ्रमण कर रहिवासियों के बीच संदेश पहुंचा रहे थे कि उनके क्षेत्र में लंबे समय बाद कोई भव्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हो रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो।

नगर भ्रमण यात्रा कथारा चार नंबर मंदिर परिसर से निकल कर आईबीएम काॅलोनी, कथारा दो नंबर काॅलोनी, 4 नम्बर कॉलोनी, 3 नम्बर, अस्पताल काॅलोनी, बांध कॉलोनी, शिक्षक काॅलोनी, बांध बस्ती, महली बांध, भलटोंगरिया बस्ती, कथारा बस्ती, कथारा मोड़ आदि जगहों का भ्रमण करते हुए कथारा मुख्य चौक तक गयी। वहां से वापस मंदिर परिसर पहुंचकर नगर भ्रमण यात्रा का समापन किया गया।

ज्ञात हो कि इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पुरा कथारा वासी काफी उत्साहित दिख रहे है। यज्ञ स्थल लगभग बनकर तैयार कर लिया गया है। कार्यक्रम को लेकर दर्जनभर तोरणद्वार बनाये गये हैं। जगह जगह धार्मिक झंडे लगाये गये हैं। यह कार्यक्रम कितना भव्य होगा इसका अनुमान यज्ञ समिति की तैयारियों से लगाया जा सकता है।

नगर भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, यज्ञ समिति सचिव अजय कुमार सिंह रहिवासी धनेश्वर यादव, विजय यादव, नीरज यादव, तपेश्वर चौहान, अमन दीप सिंह, एम एन सिंह, संतोष सिन्हा, सीएस प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी, कमल कांत सिंह, बालेश्वर यादव, मथुरा सिंह यादव, गोबिंद यादव, गोपाल यादव, देवेंद्र यादव, राजेश पांडेय, पिंटू सिंह, लखन यादव, मंटू यादव, आदि।

राकेश कुमार, किशोरी विश्वकर्मा, सुजीत मिश्रा, सोनू मिश्रा, गोविंद चौहान, सोनू पांडेय, अर्जुन चौहान, हेमंत कुमार, भीखम कुमार, अनंत प्रसाद, पवन कुमार सिंह, सुदीप मंडल, शैलेंद्र मुर्मू, तुलसी राय, बसंत साव, शिवदत्त चौहान, तुलसी निषाद, कुंवर प्रताप सिंह, निर्मल कुमार सहित सैकड़ों रहिवासी शामिल थे।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *