सीआईएसएफ ने जीता आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

टूर्नामेंट का उपविजेता बना नया बस्ती टीम

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट की ओर से सिक्स यूनिट बैरेक मैदान में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7 जनवरी को सीआईएसएफ की बी टीम एवं नई बस्ती टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। फाइनल में सीआईएसएफ बी टीम के खिलाड़ियों ने चार रनों से जीत हासिल कर सील्ड पर कब्जा कर लिया।

यहाँ सीआईएसएफ टीम के खिलाड़ियों ने टाॅस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। नई बस्ती टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरो में 7 विकेट के नुक़सान पर 140 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए सीआईएसएफ बी टीम के खिलाड़ियों ने 15 ओवर 4 बॉल में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर क्रिकेट मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच में सीआईएसएफ टीम के बेहरा कुमार ने 31 गेंदों में 2 चौका और 6 छक्के की मदद से 61 रन बना कर मैन ऑफ दी मैच बने। गुरिंदर सिंह पूरे प्रतियोगिता में अच्छा खेलने के कारण मैन ऑफ दी सीरीज बनें। विजेता टीम को डीवीसी के महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को (ओ एंड एम) सुब्रतो भट्टाचार्य ने ट्रॉफी प्रदान किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक रहे हेड कांस्टेबल एसके सिंह एवं एसके चौरसिया। वहीं उद्घोषक में सब इंस्पेक्टर बिक्रम सिंह एवं पीके चौधरी रहें। इस अवसर पर महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता काफी रोचक था।

सभी खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। कहा कि खेल कूद से मानसिक तनाव दूर होता है। साथ ही शरीर भी तंदुरुस्त रहता है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 16 ओभरों की थी, जिसमे बोकारो थर्मल के आसपास के कुल 6 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के उप समादेष्टा बीके सेठी, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार प्रसून, रविंद्र कुमार, फायर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एसबीआई बोकारो थर्मल शाखा प्रबंधक सुभाष प्रसाद, डीवीसी एमटीओ सुकेत गौरव, एचओपी पीए सूरज तिवारी, मृत्युंजय कंस्ट्रक्शन के सत्यम, आदि।

सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, भरतजी पटेल कंस्ट्रक्शन के भावेश मिश्रा, सीआईएसएफ के रविंद्र कुमार, अजीत कुमार, बिनोद कुमार, ओमप्रकाश यादव, राजवीर, एके तिवारी, केके सिंह, सुरेश यादव, रणवीर सिंह, बीडी ठाकुर, संजीत कुमार, एके गुप्ता, प्रेम सागर, अनुज कुमार, आशुतोष कुमार, आर मनिंदर, सीएच चंद्र कुमार, संदीप कुमार, एमके आदि सीआईएसएफ बल के जवान मौजूद थे।

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *