गॉड ग्रेस चर्च में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। क्रिसमस पर्व के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा तीन नंबर स्थित गॉड ग्रेस चर्च में 25 दिसंबर को कार्यक्रम (Program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मसीही समाज के महिला-पुरुष एवं बच्चों ने भाग लेकर ईसाई धर्म के प्रणेता इसा मसीह को याद किया।

कथारा तीन नंबर स्थित राजू स्वामी के आवास में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम के अवसर पर गॉड ग्रेस चर्च के पुरोहित पॉस्टर पॉल कर्नन द्वारा क्रिसमस के अवसर पर तमाम जनों को यीशु के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे जगत में यीशु मसीह जन्म लिए हैं।

उन्होंने कहा कि जो हम सबों को दिखाई नहीं देता उसका जन्मदिवस मनाने में हमे आनंद की अनुभूति होती है, यानी वह हम सबो के बीच सदैव निवास करता है। इसलिए हमसभी उसको याद करते रहते हैं।

उसको यानि प्रभु येशू को भूलना आनंद को भूलने के समान है। आपके अंदर ही यानी 365 दिन आपको सभी की मदद करनी चाहिए। जो लोग आनंद में हैं वह दूसरों के लिए भी आनंद देते हैं। यह सब जो इस हृदय में आ जाए तो वही हमारे जीवन के कष्ट से छुटकारा देते हैं।

एक भेंट में पॉस्टर ने कहा कि ने मूलरूप से तामिलनाडु के वेल्लोर के रहने वाले हैं। वे इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Electronic Computer Engineering) से डिप्लोमा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वे भटककर गलत व्यसन अपना लिया था। इस कारण डिप्रेशन में रहने लगे। इस बीच मसीही समाज के दिखाये मार्ग को अपनाकर उन्होंने स्वयं में सुधार लाया तब से वे परमेश्वर प्रभु येशू की शरण में है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से कथारा दो नंबर स्थित मिशन स्कूल प्रांगण में प्रतिवर्ष फरवरी माह में मसीही समाज द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। जगह कम पड़ने के कारण वर्ष 2016 से कथारा जीएम ग्राउंड में सलाना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पॉस्टर ने कहा कि भारत देश में कोरोना वायरस से डरे हुए थे। हमारे देश में शांति बनाए रखें सारे महिमा को मान बढ़ाएं यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि सब का मंगलमय हो।

आज के इस कार्यक्रम में कथारा पंचायत की मुखिया आशा देवी, बांध पंचायत के पंसस गोपाल यादव तथा बोरिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, पंसस रोजी फिरदोस आरा को राजू स्वामी एवं सम्मानित मसीही समाज के द्वारा शॉल एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। यहां मसीही समाज के प्रोटेस्टेंट चर्च में लगे दर्जनों बच्चों की सेवा भाव पर भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत पुरोहितों इंचार्ज के अतिथियों एवं पंचायत पदाधिकारियों के साथ मिलकर केक काटा गया। इस मौके पर चर्च के कलीसिया जिसमें राजू स्वामी, वी रिचर्ड, आनंद राम, महिला संगीता, शर्मिला स्वामी, रूबी स्वामी, शिवानी शिव स्वामी, रूफिया स्वामी, मंजू सोनी द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजू स्वामी के द्वारा दिया गया। तमाम लोगों को जो संडे बाजार, गांधीनगर, सुभाष नगर, जारंडीह से आए प्रोटेस्टेंट श्रद्धालु गणों को केक और मिष्टान देकर सम्मानित किया गया।

 529 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *