चिमनी मालिक ने गरीब असहायों के बीच बांटे कम्बल

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) के वारिसनगर प्रखंड (Waris nagar block) के हद में सतमलपुर स्थित रॉयल ईंट चिमनी के प्रांगण में चिमनी मालिक सोएब आज़म ने भीषण ठंड को देखते हुए करीब 2 हजार गरीब, असहाय, नि:शक्त, वृद्ध, विधवा महिला और पुरुषों के बीच कम्बल का वितरण किया। वितरण के पश्चात सोएब आज़म ने बताया की इस समय सर्दी बेहद बढ़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि उनका अपना भी कर्तव्य बनता है की ठंड से बचने के लिए गरीब लोगों का मदद करुँ, ताकि लोग ठंड से बच सके। लाभार्थियों में मुख्य रूप से मो. तालीम साह, सुक्कन राम, मो. फहीम, मो. युनुस, राम राजी राम, सीता देवी, मरनी देवी, कुरैशा खातून, मो. शराफत, मो. मुजफ्फर, विशेश्वर पासवान समेत दो हजार लोगों का नाम शामिल है। वितरण समारोह में चिमनी मालिक सह प्रोपराइटर मो. सोएब आज़म के अलावा मो. आकिब आज़म, मो. शकिब आज़म, मो. नसीम बारी, मो. साहेब बारी, मो. नदीम बारी, मो. मन्ना, मो. मुमताज आदि उपस्थित थे। ईधर गरीब, असहाय, महिला, पुरुषों ने कम्बल मिलने पर चिमनी मालिक सोएब आज़म को दुआएं दे रहे थे।

 363 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *