बाल दिवस पर शिशु विकास विद्यालय में बाल मेला का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro Ddistrict) के हद में बेरमो प्रखंड के संडेबाजार स्थित सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विधालय में 14 नवम्बर को बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन बाल दिवस के अवसर पर उक्त विद्यालय परिसर में भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव (General manager M Koteshwer Rao) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मेला में कावेरी सटाॅल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक राव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। पंडित नेहरू ने बच्चों में देश का भविष्य देखा था। वे बच्चों से बेहद प्यार करते थे। इसीलिए उन्होंने अपने जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में घोषित किया था। उन्होंने विधालय प्रबंधन की प्रशंसनीय आयोजन के लिए तारीफ की। कहा कि विधालय विकास हेतु सीसीएल प्रबंधन सदैव तत्पर है। आवश्यकतानुसार संसाधन मुहैया कराएं जाएंगे।

मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन अपने क्षेत्र के अनुदानित स्कूल के विकास के लिए अग्रणी भुमिका निभाएगा। उन्होंने कृष्णा स्टाॅल का फीता काटकर उद्घघाटन किया।

विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस ने विधालय विकास में सीसीएल प्रबंधन के योगदान की सराहना की। विधालय सचिव सुबोध सिंह पवार ने कहा कि सीसीएल के सीएसआर फंड से विधालय का विकास हो रहा है। यही पंडित जवाहरलाल नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर आयोजित बाल मेला में विधालय के बच्चों द्वारा कई खाने पीने के स्टाॅल लगाएं गए। जिन्हे कावेरी, कृष्णा, नर्मदा, गोदावरी तथा स्वर्ण रेखा नाम दिए गए थे। यहां बच्चों द्वार बनाए हैंडीक्राफ्ट (हस्तकरघा) प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

मौके पर कतरास के परवेज अख्तर एंड टीम के द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए वोट रेसिंग, झुला, बैलून और खिलौने की दुकान लगाए गए। बच्चें तथा उनके अभिभावकों व परिवार जनों ने इसका लुत्फ़ उठाया तथा मनोरंजन किया।

प्रदर्शनी प्रतियोगिता में नवम कक्षा के छात्र आशुतोष व अविनाश प्रथम रहे। द्वितीय वर्ग दो की अक्शा नाज तथा तृतीय दीपांकर कुमार रहे। जबकि अभिभावक- शिक्षक म्यूजिकल चेयर में प्रथम शिक्षिका उमा वर्मन, द्वितीय शिक्षिका निलम देवी तथा तृतीय अभिभावक अमृता देवी रही। जूनियर म्यूजिकल चेयर वर्ग में प्रथम राहुल कुमार तथा तृतीय सादिया कौशर रही।

मौके पर गुलाम सरफुद्दीन, ए के पाठक, रूपेश केशरी, सोनी देवी श्रद्धा देवी, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, शशिबाला शर्मा, मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, शैयद सरफराज हुसैन, शतीश्वर गोप, गोपाल प्रसाद, नरेश साव, छपित नारायणाय सिंह, तलत प्रवीण, नीतू देवी सहित दर्जनों गणमान्य और अभिभावक मौजूद थे।

 237 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *