कुर्ला के गुलराज हाइट्स में बच्चों का ड्राइंग कम्पीटिशन

26 जनवरी को नवाजे जायेंगे 12 बच्चों की टीम

मुश्ताक खान/मुंबई। आगामी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मद्देनजर कुर्ला पूर्व के गुलराज हाइट्स कमेटी द्वारा सोसायटी के बच्चों के लिए ड्राइंग (चित्रकला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांच से आठ वर्ष के 54 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता की शुरुआत करीब 12 बजे हुई “गार्डन में गणतंत्र दिवस” थीम पर चित्र बनाना थे। सोसायटी के 54 बच्चों को 45 मिनट्स का समय दिया गया। इस अवधि में सभी बच्चों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये। इनमें टॉप थ्री बच्चों को पुरस्कार के लिए चुना गया। जबकि सोसायटी के 9 अन्य बच्चों को भी 26 जनवरी को एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा जायेगा।

कुर्ला के गुलराज हाइट्स कमेटी द्वारा 26 जनवरी के दिन तिरंगा फहराया जाता था। लेकिन इस बार सोसायटी के चेयरमैन फायुक अली सुर्वे, सचिव सोहेल अंसारी, खजांची मो. हुसैन और वाजिद पानसरे आदि सदस्यों ने फैसला किया है कि गणतंत्र दिवस को महापर्व के रूप में मनाया जायेगा।

26 जनवरी के मद्देनजर सोसायटी में अभी से कई तरह की तैयारियां चल रहीं हैं। इन तैयारियों का एक हिस्सा सोसायटी के बच्चों के लिए ड्राइंग कम्पीटिशन (Drawing Competition) का आयोजन किया गया।

इस कम्पीटिशन में चुने गए टॉप थ्री बच्चों में शिद्रा फैयाज अहमद खान पहले पायदान पर रहीं, जबकि दूसरे स्थान पर आयत इमरानुद्दीन शेख और तीसरे स्थान पर उरूज इस्लामुद्दीन शेख का चयन किया गया है। इन सभी को गणतंत्र दिवस के दिन खास मेहमानों के हांथों नवाजा जायेगा। इसी तरह सोसायटी के 9 अन्य बच्चों को भी 26 जनवरी को एक्सीलेंस पुरस्कार दिया जायेगा।

 320 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *