मेघाहातुबुरू बाल मेला में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

आज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है-नवीन कुमार सोनकुशरे

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय मेघाहातुबुरू में बाल मेला का आयोजन किया गया। एस्पायर संस्था और दोनों विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति व शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से मेला का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार आयोजित बाल मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेल की झारखंड खान समूह के महाप्रबंधक (सीएसआर) नवीन कुमार सोनकुशरे, विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया प्रफुल्लीत गलोरिया तोपनो, लिपि मुंडा, प्राचार्या दसमती बनरा, सपना सेतेंग, एस्पायर के कलस्टर सीएफ सुस्ती सुंदर दास ने संयुक्त रूप से किया।

यहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे ने कहा कि आज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है सही समय पर इन्हें सही मार्ग दिखाते रहना, शिक्षा व अन्य गतिविधियों से जोडे़ रखना। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने विद्यालय को हर तरह के सहयोग देने की बात कही।

मुखिया लिपि मुंडा व प्रफुल्लित गलोरिया तोपनो ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और एस्पायर संस्था के कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर साधुवाद दिया। साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर के सभी विद्यालय को पूरा सहयोग देने की बात कही। प्लस-टू उच्च विद्यालय की प्राचार्या दसमती बनरा ने कहा कि विद्यालय की ओर से हर तरह का सहयोग संस्था को मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह बच्चों के लिए निरंतर कार्यक्रम होते रहे, ताकि बच्चे हमेशा स्कूल से जुड़े रहे। बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी ना हो।

प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्या सपना सेतेंग धान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का सर्वागींण विकास होता है। इसमें समुदाय और एसएमसी को भी सक्रिय होकर आगे आने की जरुरत है।

आयोजित बाल मेला में छात्र-छात्राओं के बीच नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, भाषण, ड्राॅईंग, निबंध, रंगोली, बेलून फोड़, मेढक दौड़, चम्मच रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर ललीत झा, फ्रांसीस लोम्गा, अनीता माझी, सामु मुंडा, लीलमनी सान्डिल, प्रार्थना सांडिल, नीतिर सुरिन, सोनाराम सुंडी, मदे लागुरी, पूजा कुमारी, अमरदीप गोप, सुभाष हेस्सा समेत सैकड़ों बच्चे व रहिवासी मौजूद थे।

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *