गुवा पंचायत बाजार समिति के साथ मनाया गया बाल श्रम निषेध दिवस

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा बाजार में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए बाजार के दुकानदारों से अपील कर बाल श्रम रोकने के लिए कहा गया।

इस दौरान आयोजित बैठक में कहा गया कि सभी जब तक दृढ़ संकल्प नही लेंगे कि बाल श्रम रोकने के लिए बच्चों को किसी प्रकार का काम से नही जोड़ेंगे, तो यह अपराध होता रहेगा। अपने पंचायत को बाल श्रम मुक्त नही कर पाएंगे। रहिवासियों को इसके लिए जागरूकता माहौल तैयार कराना है। उसके बावजूद बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है।

बाल अधिकार सुरक्षा मंच की सदस्य सह पूर्वी पंचायत के मुखिया ने उपस्थित सभी दुकान मालिकों से आग्रह किया कि हम सब बच्चों को उनके अधिकार दिलाने का काम करते है। जब बच्चा काम करने आते हैं तो सर्वप्रथम उनके माता पिता से संपर्क कर उसका अधिकार और शिक्षा से जोड़ने का काम कर सकते हैं।

बाल अधिकार सुरक्षा मंच के प्रखंड सचिव पदमा केसरी ने कहा कि बच्चे काम से जुड़कर नशे की आदत से जुड़ जाते है। जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो जाता है। पश्चिमी पंचायत के मुखिया ने कहा कि जितनी भी बच्चों से जुड़ी समस्या आती है उसका मिलकर समाधान करना है।

आपस मे कोई लड़ाई या अनबन नही रखनी है। बाजार के सदस्य ने कहा कि जहां भी बाल मजदूरी दिखती है, उसपर कार्यवाही किया जाय। कई बच्चों का आर्थिक स्थिति को देखते हुए भी दया की भावना से उनसे काम कराया जाता है। पर उनको उनका जो अधिकार है शिक्षा पाने का उसको भी ध्यान देना चाहिए। इसपर अब से ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद सभी के द्वारा शपथ ग्रहण कर बैठक को समाप्त किया गया।

बैठक में बाजार से अनिल बिहारी, महेश प्रसाद साव, बबलू बिहारी, विष्णु प्रसाद गुप्ता, रूपेश सिंह, बसंत, मनोज साहू, गणेश ठाकुर, शकील, इकबाल, राजू ठाकुर, दिनेश साव, मनोज रजक, मंटू पाल, रामकिस्टों दास, ज्योति गिरि, विजय साहू, बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सदस्य पदमा केसरी, शंकर दास, गीता बहादुर, गुवा पूर्वी पंचायत के मुखिया चांदमुनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद्मिनी लागुरी, उप मुखिया सुनीता सामन्त, आदि।

वार्ड सदस्य जानो चातर, लता कर्माकर, दिल बहादूर, अलका पाठक, एस्पायर बड़ाजामदा क्लस्टर से सीएफ बेनुधर, एलएफ बिनीता पान, जीपीसीएम सताक्षी दास, कृष्णा गोप, सीमा हुरद, पूनम लोहार, आरती दास, ज्योति दास, कविता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

 56 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *