मुख्यमंत्री ने सिंदूरपेटी स्थित “नंदघर” का वर्चुअल उद्घाटन किया

नंद घर संचालन से आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा नया रूप-मुख्यमंत्री
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि ईएसएल वेदांता समूह द्वारा बोकारो जिले में बड़ी संख्या में *”नंदघर”* संचालित करना सराहनीय कदम है। “नंदघरों” के शुभारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को नया चेहरा देने का कार्य प्रारंभ हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 9 मार्च को झारखंड विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष से ईएसएल, वेदांता बोकारो द्वारा “नंदघर” के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वेदांता समूह बोकारो जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष कार्य योजना बनाएं। सीएम ने कहा कि आम जनता के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु आप कार्य करें। आम लोगों को आप जितनी सहूलियत देंगे वे लोग हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। राज्य सरकार भी आपके साथ खड़ी है। एक दूसरे के सहयोग से जनहित के लिए कार्य होंगे, तभी सामाजिक- आर्थिक विकास संभव होगा।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य में उद्योगों का विकास कर रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य है। झारखंड में उद्योगों का विकास हो इसके लिए इसी महीने दिल्ली में विभिन्न उद्योग प्रतिष्ठानों के साथ स्टेक होल्डर कॉन्फ्रेंस किया। वर्चुअल मीटिंग मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नयी उद्योग पॉलिसी बनाई जाएगी। यह उद्योग पॉलिसी राज्य सरकार और उद्यमियों के बीच सेतु का कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। जरूरत है इन संसाधनों का बेहतर उपयोग हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में उद्योग स्थापित हो, यही सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि उद्योग-प्रतिष्ठान भी सीएसआर के तहत स्थानीय विकास कार्यों को गति दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “नंदघर” के रूप में वेदांता समूह ने आंगनबाड़ी केंद्रों को नया रूप देने का काम किया है। केंद्रों में महिलाओं के विकास के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर मुख्यमंत्री ने सिंदूरपेटी स्थित “नंदघर” का वर्चुअल अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से बातें भी की।
बताया जाता है कि “नंदघर” वंचित बच्चों और महिलाओं के लिये सामुदायिक संसाधन केंद्र हैं। “नंदघर” परियोजना के तहत प्री-प्राइमरी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है। साथ ही इसमें गांवों में महिलाओं के लिये आर्थिक सशक्तीकरण पर भी जोर दिया जाता है। इस परियोजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की भागीदारी के साथ तैयार किया गया है। इस परियोजना के 4,000 ऐसे केंद्र देश भर में स्थापित करने की योजना है।
ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर 9 मार्च को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अविनाश कुमार, तथा कार्यक्रम स्थल बोकारो से ऑनलाइन उपायुक्त बोकारो राजेश सिंह, सीईओ वेदांता समूह सुनील दुग्गल, ईएसएल, वेदांता सीईओ पंकज मल्हान, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सुमित बर्मन, प्रमुख सामुदायिक संबंध ईएसएल वेदांता आशीष रंजन एवं रितु उपस्थित थी।

 248 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *