प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायतों मे विधि विधान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया। इसी क्रम में प्रखंड के अंगवाली सहित समीपस्त क्षेत्रों में लोक आस्था व सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महाव्रत का समापन 8 नवंबर को प्रातः विधिवत हो गई।
जानकारी के अनुसार अंगवाली स्थित दामोदर नदी एवं खांजो नदी तट चलकरी बस्ती के व्रतधारियों द्वारा करगली गेट स्थित पुल के निकट सायंकालीन एवं प्रातःकालीन अर्घ्य भगवान सूर्य को अर्पित किये गए। अंगवाली के नदी तट पर दो दर्जन से अधिक तथा खांजो नदी तट में आधा दर्जन परिवारों ने छठ पर्व मनाया। वहीं प्रति वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सीसीएल की ओर से छठ मार्ग के बीच तोरण द्वार एवं लाइटिंग की व्यवस्था आदि नगन्य रहा। इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहा।
60 total views, 1 views today