कामता में आस्था का छठ महापर्व श्रद्धा, उत्साह, उमंग के साथ संपन्न

छठ महापर्व की पूजा में शामिल हुए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में चार दिवसीय आस्था का छठ महापर्व का समापन बीते 20 नवंबर को श्रद्धा, उत्साह, उमंग के साथ संपन्न हो गया।

जानकारी के अनुसार चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिवस सुबह से ही श्रद्धालु नदियों के घाट पर पहु्‌ंचने लगे थे। वहीं शहर व आसपास के कई छठ घाटों में हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया और पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर ही हवन पूजन से माहौल भक्तिमय हो गया था।

इस खास अवसर पर कामता पंचायत के परसाही नदी, भुसाढ नदी तट पर विहंगम प्राकृतिक दृश्य के बीच आस्था व श्रद्धा में रहिवासी डूबे रहे। उगते सूर्य को अर्घ्य देने और इसके बाद व्रती महिलाओं ने प्रसाद वितरण किया।

इससे पूर्व बीते 19 नवंबर की संध्या अस्ताचलगामी शूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया की पूजा की गई थी। इस अवसर पर परसाही छठ घाट पूजा में कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान भी शामिल हुए। उनके सहयोग से छठ सेवा समिति के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी। यहां पूरी रात श्रद्धालु ठहरे रहे और भक्ति में लीन रहे।

इस अवसर पर परसाही छठ पूजा समिति के राजू कुमार साव, संतोष कुमार साव, प्रदीप कुमार साव, महेंद्र गंझू, मुन्ना गंझु, कुलेश्वर साव, धोतल साव, गोपी गंझु, राकेश गंझु, सहजीवन भोगता, पिंटा गंझू, रविन्द्र गंझु, बबलू गंझु, मिंटु गंझु, विशाल गंझु, बिशनु साव, महेश साव, राधेश्याम साव व अन्य व्यवस्था में लगे रहे।

यहां श्रद्धालुओं एवं उनके भक्तजनों के लिए चाय की भी व्यवस्था की गई थी। रात्रि जागरण करने वाले रहिवासियों के लिए अलाव की भी बेहतर व्यवस्था थी। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कलकल बहते जलधारा में खड़े होकर पूजा की।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *