चैंपियंस ट्रॉफी : बारिश रुकी, शुरू हुआ मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के महामुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले गेंदबाज़ी कर रही है। विराट कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया का सामना सरफराज अहमद के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम से है। दोनों टीमों के लिए यह मैच प्रतिष्‍ठा का सवाल है। ऐसे में इस मैच में रोमांच और तनाव दोनों देखने को मिलेंगे। 9.5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर बिना विकेट खोए 46 रन है। रोहित शर्मा 25 और शिखर धवन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। अब बारिश रुक गयी हैं और बारिश के बाद खेल फिर शुरू हुआ, रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं क्रीज पर हैं।

इस मैच के भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में आर. अश्विन, मो. शमी और अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किया गया है। भारत ये मैच तीन फुल टाइम बॉलर्स और तीन ऑलराउंडर के साथ खेल रहा है।

बॉलिगं की जिम्मेदारी उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर होगी। वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा टीम में शामिल हैं। बैटिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह और एमएस धोनी पर होगी।

प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: अहमद शहजाद , अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज खान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज और शादाब खान।

 254 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *