किरीबुरु में सीजीएम व् शहरवासियों ने खेली पारम्परिक तरीके से होली

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल किरीबुरु के सीजीएम ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित कर शहरवासियों एवं सेलकर्मियों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान यहां सभी प्रकार के पकवान परोसे गए थे।

दूसरी तरफ सारंडा सुवन छात्रावास के बच्चों, ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन में ठेकेदारों के अलावे युवाओं, महिलाओं व वृद्धों की अलग-अलग टोली शहर में घूम-घूमकर होली खेली।

जानकारी के अनुसार कुछ टोली कपड़ा फाड़ होली खेली। इस दौरान एक टोली ऐसी थी जो झाल, ढोलक के साथ विभिन्न स्थानों व मंदिरों में जा जाकर फगुआ व होली का लोकगीत गाकर होली का ऐतिहासिक परम्परा को जीवित रखे हुये है।

इस अवसर पर सेल सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि होली का त्यौहार तमाम बाधाओं को दूर कर, आपसी वैमनस्य भुलाकर एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का खासियतो भरा त्यौहार केवल हम भारतीयों का पर्व त्यौहार में हीं संभव है, क्योंकि यहां परिवार वाद की परंपरा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

 49 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *