मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन

सफलता का मूलमंत्र है कठिन परिश्रम व दृढ़ संकल्प-शारदा सिंह

युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। धनबाद जिला के हद में लालबंगला महुदा स्थित प्लेटफॉर्म कोचिंग सेंटर के संचालक दीपक कुमार दास द्वारा बीते दिनों सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

महुदा कॉलेज में इस वर्ष भी अपने कोचिंग के छात्र – छात्रा जो रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, जेएसएससी, डिफेंस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, इंडियन आर्मी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल एवं अन्य में उत्तीर्ण हुए हैं, उन सभी अभ्यर्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद जिला परिषद अध्यक्षा शारदा सिंह उपस्थित थी।संचालक दीपक कुमार दास ने चेयरमैन शारदा सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर शारदा सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का मूलमंत्र कठिन परिश्रम व दृढ़ संकल्प है।

जो कठिन परिश्रम करते हैं, उन्हें निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आपको पुरस्कृत करते हुए बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है। आप सब आगे भी जीवन में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहे, यही हमारी ओर से शुभकामना है। कहा कि आपने अपने माता-पिता के साथ इस क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।

समारोह में मुख्य रूप से सिंगड़ा पंचायत के मुखिया सूर्यकांत महतो, पोदुगोडा पंचायत के मुखिया महेश कुमार पटवारी, छत्रुटांड़ के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार प्रामाणिक, महुदा महाविद्यालय के सचिव, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों में अरविंद महतो (पांडेयडीह) असम राइफल्स, ओम प्रकाश महतो (धर्माबांध) सीआरपीएफ, संजय सोरेन (20/21) बीएसएफ, कुंदन दास (कुलटांड) रेलवे, रवि बाउरी (कुमारडीह) भारतीय सेना, प्रिंस चौहान (मधुबन) भारतीय सेना, वंदना कुमारी (सिंगडा) बीएसएफ, आरती महतो (छत्रुटांड) आईटीबीपी, कुसुम दास (चिरुडीह) बीएसएफ को सम्मानित किया गया।

 60 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *