होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, हुड़दंगियों पर रहेगी कड़ी नजर-एसडीपीओ

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। होली पर्व के मद्देनजर 14 मार्च की संध्या पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक किया गया।

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधिक्षक कुलदीप चौधरी के दिशा निर्देश में किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार एवं आम जनता की मौजूदगी में थाना परिसर में शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अमन पसंद रहिवासियों ने आपसी भाईचारे एवं एकता व् हर्षोउल्लास के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से होली मनाने का निर्णय लिया।

इस दौरान एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने आमजनों से अपील की कि वे होली नहीं खेलने की इच्छा जताने वाले पर रंग आदि नहीं डालें, जिससे विवाद बढे़। एक-दूसरे को सम्मान करें। किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी प्रकार की अफवाह की जानकारी मिलने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि होली के दौरान नशापान करने से बचें। साथ हीं प्रयास करें कि परिवार व् दोस्तों के साथ होली खेलकर अपने-अपने घरों में रहें। होली के दौरान नशे की हालत में वाहन नहीं चलाये। ऐसे में दुर्घटना की संभावना अधिक बनी रहती है। होली खेलने वाली महिलाओं या अन्य को जबरन रंग नहीं लगायें। महिलाओं को सम्मान दें।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों ने ज्यादा सेंसेटिव एरिया में पुलिस गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया। इस पर एसडीपीओ केरकेट्टा ने कहा कि होली के एक दिन पहले से ही गुवा के विभिन्न जगहों पर पुलिस गश्त लगाते रहेगी। साथ ही होली के 2 दिनों तक मालवाहक गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

उन्होंने कहा कि गुवा बाजार में लगने वाले सप्ताहिक हाट रविवार छोड़कर बाकी 6 दिन सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा ना करें, अन्यथा देखे जाने पर गाड़ियों को उठाकर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोज वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी मोटरसाइकिल वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलेंगे। बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान काटा जाएगा।

बैठक में देवकी कुमारी, पद्मा केशरी, रेखा प्रसाद, चांदमनी लागुरी, पद्मिनी लागुरी, सय्यद राजू, प्रीतम गोच्छाईत, जानों चातर, सुनिता सामद, सुभाष दास, मोहम्मद रमजान, अमजद खान, कपिलेश्वर दोंगो आदि दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 60 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *