सीसीएल महाप्रबंधक ने विधायक को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध ने बेरमो विधायक  (Bermo MLA) को पत्र भेजकर बर्खास्त सीसीएल कर्मी धनेश्वर यादव के पुनर्बहाली मामले से अवगत कराया।

उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह (CCL Secretary Ajay Kumar Singh) ने 15 जुलाई को कहा कि सीसीएल के जीएम कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध उमेश सिंह ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल को प्रेषित पत्र (पत्रांक-पी/डी/एम.पी-2/426(H) दिनांक 14-7-21) के माध्यम से कहा है कि उनके पत्र (पत्रांक-KJ/RO/20-21/003/9-12/7/21) के आलोक में सीसीएल के भूतपूर्व कर्मी धनेश्वर यादव का पुनर्नियोजन नियमावली 2012 के निर्धारित शर्तो का पुरी तरह पालन नहीं करने के कारण परियोजना स्तर पर निरस्त कर दिया गया था।

पत्र में कहा गया है कि पुन: जब वर्ष 2015 में प्रबंधन ने नियमों में शिथिलता के प्रावधानों के अनुरूप बर्खास्त कर्मी यादव व् अन्य को सक्षम पदाधिकारी के शमक्ष प्रस्तावित किया गया।

इसी बीच अंकेक्षण विभाग से सीसीएल में 3000 श्रम शक्ति की अधिकता व् उसके अनुरूप समायोजन पर बल दिये जाने के कारण उक्त मामले को संबंधित विभाग में लौटा दिया गया। पत्र में महाप्रबंधक ने कहा है कि यह प्रस्ताव एकबार फिर सक्षम अधिकारी के पास न्याय निर्णय के लिए प्रस्तावित है।

 594 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *