सीसीएल डिटीओ ने खदानों का निरिक्षण कर जताया संतोष

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) रामबाबू प्रसाद ने 24 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कधारा क्षेत्र के खदानों का निरिक्षण किया। डिटीओ ने खदानों का निरिक्षण के उपरांत वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार डिटीओ राम बाबू प्रसाद सर्वप्रथम कथारा क्षेत्र के स्वांग कोलियरी खदान का निरिक्षण किया। इसके बाद वे गोविंदपुर फेज टू, भूमिगत खदान का जायजा लिया। वे कथारा कोलियरी व्यू पवाइंट के अलावा जारंगडीह परियोजना के निर्माणाधीन नये कांटा घर का निरिक्षण किया।

इस अवसर पर अतिथि गृह कथारा में प्रेस प्रतिनिधियों से एक भेंट में डिटीओ प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सीसीएल का कोयला उत्पादन लक्ष्य 76 मिलियन टन है, जिसे कोयला मंत्रालय द्वारा 90 मिलियन टन किया गया है। ऐसे में सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों के उत्पादन लक्ष्य में बढ़ोत्तरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथारा एरिया का पूर्व टारगेट 27 लाख टन है, किंतु इस एरिया में ज्यादा कोयले की संभावना दिख रही है।

इसलिए इस वर्ष कोयला उत्पादन लक्ष्य बढ़ाकर 30 लाख टन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र में डे टू डे सुधार दिख रहा है। मांइस को बड़ा कैसे बनाएं, जारंगडीह मांइस को कैसे बढ़ाएं इसके लिए प्लान बन गया है। उन्होंने कहा कि झिरकी बस्ती में लैंड लाइन को लेकर पिछले दिनों रेवेन्यू विभाग को भेजा गया था।

अभी इसपर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कथारा कोलियरी खदान में अभी बहुत कोयला है। परियोजना क्षेत्र में अवैध सुरंग के विषय में कहा कि यह राज्य सरकार के हाथ में है, जबकि ऐसी घटना को लेकर जिला प्रशासन के पास ऑनलाइन बैठक समय समय पर की जाती है। यह व्यवस्था राज्य सरकार के हाथ में है।

वही कथारा कोलियरी में पानी निकासी के विषय में कहा कि करीबन 1 मीटर पानी का निकासी हुआ है। अक्टूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी भरा भाग में लगभग 1 लाख टन कोयला है। क्षेत्र के बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट के बारे में कहा कि अभी इसे चलाने की योजना नहीं है। जिस समय चला था जितना कैपिसिटी था प्राप्त नहीं हुआ।

सीपीपी प्लांट से आयेदिन चोरो द्वारा अवैध लोहे की निकासी के विषय में कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए सिक्योरिटी को और बढाने पर विचार किया जायेगा। जबकि जारंगडीह कांटाघर के समीप कोयला चोरो की दबंगता पर डिटीओ ने चिंता व्यक्त की। वही जारंगडीह टाटा ब्लॉक के हटाने पर चर्चा करते हुए कहा कि 50 हजार मुआवजा राशि बढ़ाया गया है। उन्होंने क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता को को निर्देश दिया इसपर ज्यादा ध्यान दें, ताकि उत्पादन में तेजी लायी जा सके। उन्होंने क्षेत्र की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने तथा जिला प्रशासन से पहल करने पर बल दिया।

खदान क्षेत्र निरिक्षण के क्रम में डिटीओ के साथ कथारा महाप्रबंधक डीके गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक संरक्षा सीबी तिवारी, कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, मैनेजर कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग मैनेजर आरके सिंह, अवनीश कुमार, राजीव रंजन, पीई इएंडएम मोहन कुमार, एरिया सर्वेयर डीके मजूमदार, आदि।

जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, मैनेजर बाल गोविंद नायक, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार, कौशल किशोर, विशाल शर्मा, बीकेबी प्रबंधक अजय यादव, स्वांग गोविंदपुर फेज टू परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, प्रबंधक मनोज कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिजीत दत्ता, कन्हैया कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।

 84 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *