सीसीएल के निदेशक पीएंडपी ने किया विभिन्न खदान क्षेत्रों का निरिक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना (पीएंडपी) बी. साईं राम  ने 14 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोयला खदानों का निरीक्षक को डीटी पीएण्डपी बी साईं राम निरीक्षण किया।

एवं उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों को सेफ्टी के साथ वार्षिक उत्पादन लक्ष्य पूर्ति करने का निर्देश दिया। निरिक्षण के क्रम में उन्होंने कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी खुली खदान, जारंगडीह खुली खदान तथा गोबिंदपुर फेज दो के स्वांग तथा गोबिंदपुर खुली खदान में मशीनों के रख रखाव तथा उत्पादन की स्थिति का अवलोकन किया।

निरिक्षण के क्रम में डीटी पीएंडपी साईराम ने संबंधित अधिकारियों से मिलकर उत्पादन, उत्पादकता की जानकारी ली एवं कोयला उत्पादन में और तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र निर्धारित लक्ष्य से अधिक कर सके। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने माइंस से संबंधित वर्तमान समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम डीटी पीएंडपी जारंगडीह खुली खदान गये। जहां विभागीय स्तर तथा आउटसोर्सिंग द्वारा कोयला उत्पादन व् अधिभार निस्तारण (ओबी रिमूबल) की स्थिति से अवगत हुए। इसके बाद वे कथारा कोलियरी माइंस का निरिक्षण किया। यहां माइंस निरिक्षण के क्रम में उन्होंने मशीनों की स्थिति, कोयला उत्पादन, उत्पादकता के बारे जानकारी ली।

यहां उन्हें अधिकारियों ने तीन नंबर माइंस में पानी भर जाने के कारण कोयले का उत्पादन बाधित रहने के संबंध में बताया। उन्होंने माइंस में भरे पानी निकासी पर विशेष जोर दिया। इसके बाद वे स्वांग-गोविंदपुर फेज टू माइंस भी गए वहां उन्होंने उत्पादन, उत्पादकता की जानकारी ली।

निरीक्षण के पश्चात डीटी पीएंडपी कथारा में पत्रकारों को बताया कि यह उनका रूटिंग विजिट था। उन्होंने कहा कि मॉनसून खत्म हो गई है। इसे लेकर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वार्षिक लक्ष्य पूर्ति करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। जारंगडीह माइंस विस्तारीकरण पर उन्होंने कहा कि यहां लगभग चार-पाँच सालों के लिए कोयले की पूरी व्यवस्था है। कहा कि तत्काल ढोरी माता तीर्थालय शिप्टिंग की कोई प्लानिंग नहीं है।

इस अवसर पर जीएम डीके गुप्ता ने कहा कि कथारा क्षेत्र का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 27 लाख टन निर्धारित किया गया है। जो क्षेत्र के तीनों माइंस से मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों के मार्गदर्शन में वार्षिक लक्ष्य पूरा कर लिया जायगा।

मौके पर कथारा कोलियरी निरीक्षण के दौरान निदेशक के साथ क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी सीबी तिवारी, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, सेफ्टी अधिकारी अनीश कुमार दिवाकर, सर्वेक्षण प्रभारी महेश महतो, आदि।

जारंगडीह कोलियरी में स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन, कोलियरी प्रबंधक बालगोविंद नायक, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, स्वांग व् गोबिंदपुर माइंस में परियोजना पदाधिकारी ए. के. तिवारी, परियोजना अभियंता उत्खनन अभिजीत दत्ता के अलावा दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित थे।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *