सीसीएल सीएमडी व् जीएम ने कोल कर्मियों से हड़ताल में भाग नहीं लेने की अपील की

सामूहिक प्रयास से कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करें-जीएम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के सीएमडी ने पत्र जारी कर कोयला क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों से संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा आगामी 16 फरवरी को आहूत हड़ताल में शामिल नहीं होने की अपील की है।

सीसीएल के सीएमडी डॉ बी. वीरा रेड्डी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आगामी 16 फरवरी को सीटू, एचएमएस, एटक, आईएनएमएफ (इंटक) आदि संगठनों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है, जिससे कोयला उत्पादन लक्ष्य प्रभावित होगा।

हड़ताल को लेकर 13 फ़रवरी को बोकारो जिला के हद में ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार मे जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने एसीसी सदस्यो के साथ बैठक की। इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने राष्ट्र व उद्योग हित में 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में भाग नहीं लेने की अपील की।

कहा कि कोयले का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को सीसीएल ढ़ोरी प्रबंधन रेस हो गया है। इसके तहत मुख्यालय की ओर से ढ़ोरी क्षेत्र को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 46 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है। उसे सामूहिक प्रयास से हर हाल मे पूरा करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेन एवं मशीन की क्षमता का भरपूर उपयोग करें, ताकि उत्पादन लक्ष्य संभव हो सके।

जीएम ने कहा कि सुरक्षा मानको एवं पर्यावरण सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उत्पादन बढ़ाने का योजनाबद्ध तरीके से निरंतर प्रयास करें। बेहतर टीम वर्क, कड़ी मेहनत और दृढ संकल्प से लक्ष्य प्राप्त करना आसान हो जाएगा। उन्होंने कोयला उत्पादन के संभावित क्षेत्र के विषय में जानकारी हासिल करने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी पहल करने का निर्देश दिया। कहा कि खदानों में सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बैठक में जीएम अग्रवाल ने क्षेत्र के श्रमिक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उत्पादन बढ़ाने में सकारात्मक सहयोग करें। उन्होंने सकारात्मक सुझाव देने का भी आग्रह किया।

इस अवसर पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद व रंजीत कुमार, एसओ एक्स यू के पासवान, एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया सर्वे ऑफिसर डी एस प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर बी बी सिंह, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार व् शालिनी यादव सहित यूनियन प्रतिनिधियों मे भीम महतो, आर उनेश, विकास सिंह, विनय सिंह, जयनाथ मेहता, बैजनाथ महतो, अविनाश सिंह, विश्वनाथ रजवार आदि मुख्य से रूप शामिल थे।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *