सीसीएल ने किया अजा एवं अजजा के 10 मेधावी विद्यार्थियों के शिक्षा का प्रबंध

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोल इंडिया की झारखंड में स्थित कोयला उत्पादक कंपनी सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सीएसआर पहल के तहत 10 बच्चों के समग्र शिक्षा की व्यवस्था की है। उक्त जानकारी सीसीएल मुख्यालय रांची के जनसंपर्क विभाग द्वारा 15 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सीसीएल अपने कमान क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उनका नामांकन मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ब्रॉम्बे, राँची में करवाया गया है। इस आवासीय विद्यालय में उन्हें सीबीएसई बोर्ड पर आधारित शिक्षा दिया जा रहा है।

बताया गया कि बीते 14 मई मदर्स इंटरनेशनल स्कूल जाहेर में आयोजित इन्वेस्टीचर सेरिमनी के अवसर पर सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस दौरान डीपी मिश्र ने बच्चों से मुलाकात की तथा उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अनुशासित व्यक्ति ही देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकता है। उन्होंने स्वाध्याय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने मदर्स डे पर सभी माताओं को नमन करते हुए उन्हें प्रथम गुरु बताया।

मौके पर महाप्रबंधक निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) लाडी बालाकृष्णा, मेजर जीएस सलूजा, मुख्य प्रबंधक एस एस लाल आदि अधिकारी गण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि, सीसीएल द्वारा कमांड क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के चयनित 10 बच्चों को कक्षा आठवीं से दसवीं तक के स्कूल, हॉस्टल एवं मेस फीस, स्कूल यूनिफार्म, किताबें एवं अन्य खर्चों का वहन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अंबुज कुमार झा ने निदेशक कार्मिक का आभार प्रकट किया एवं प्रधानाचार्या डॉ रोमी झा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *