अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बीडीए कॉलेज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International day of Yoga) के अवसर पर 21 जून को बिन्देश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय (बीडीए कॉलेज) पिछरी में योग शिविर आयोजित कर प्राचार्य सहित सभी ब्याख्याता व शिक्षकेतर कर्मचारी समल्लित हुए।

यहां प्राचार्य डाक्टर रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि शरीर व चित को स्वस्थ्य रखने के लिये ‘योग’ एक उचित व सरल माध्यम है। लोगों को इसे सहजता से अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘योग से दूर भागेगा रोग’ इसी वाक्य से योगा का वास्तविकता निहित है। प्राचार्य डॉ रवींद्र ने बताया कि बीते वर्ष आज ही के दिन भौतिक विभाग के ब्याख्याता डॉ रंजीत कुमार सिन्हा का आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे पूरा कॉलेज परिवार मर्माहत हुये थे। आज उन्हें स्मरण कर सबों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

मौके पर डॉ महेश चंद्र, जयकुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, एसएन सिंह, आसित घोषाल, केतकी सिंहा, बीके गुप्ता, महेंद्र सिंह, जेके वर्मा, बिनय कुमार, आशीष कुमार, पंकज कुमार जोरियार, राजेश सिंह, तारकेश्वर रजवार, रामचन्द्र मांझी, बासुदेव रविदास आदि ब्याख्याता व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।
अन्य समाचार के अनुसार चलकरी उत्तरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, एवं अंगवाली उत्तरी में स्थानीय विवाह मंडप परिसर में योग शिविर आयोजित कर योग के दर्जनों आसनों का अभ्यास किया गया। जिसमे ‘प्राणायाम, भुजंग आसन, सूर्य-नमस्कार आदि मुख्य रहा।यहां भाजपा के सुभाष महतो, अंगवाली मंडल अध्यक्ष सचिन मिश्रा, पीताम्बर मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, प्रेमकुमार सोनी, भोला डे, राजकुमार ठाकुर, मनोहर नायक, कौशल मंडल, हरेंद्र मंडल, बिनोद केवट, पंकज केवट, विकास शर्मा, हराधन महतो, सोनू नायक, अमित शर्मा, अशोक नायक, सुमित शर्मा, आयुष कुमार आदि ने भाग लिया।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *