देर से आया पर दुरूस्त आया सीसीएस-चौधरी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) बोकारो इस्पात लिमिटेड (बीएसएल) के कोक ओवेन एमआरडी के राह पर चलने के लिए सीसीएस/एसएमएस टू देर आये दुरूस्त आये बाली कहावत को चरितार्थ करने के लिए तैयार हो गया है।

उक्त बाते 13 मार्च को जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर नाइन मे महामंत्री बी. के. चौधरी ने कही। इस अवसर पर सीसीएस विभाग मे कार्यरत क्रेन आपरेटरों (ठेका कर्मी) द्वारा जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री चौधरी को सम्मानित किया गया।

उन्होंने ठेकाकर्मी क्रेन आपरेटरों से अपनी चट्टानी एकता के साथ कार्यस्थल पर पहले की तरह पूरे इमानदारी और मेहनत के साथ विभाग के उत्पादन मे अपनी सहभागिता का प्राथमिकता बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उचित वेतन समय पर भुगतान आज भी प्लांट और बाहर लगभग एक जटिल समस्या है, जिसे जय झारखंड मजदूर समाज में आये शोषित मजदूरों को न्याय दिलवाने एवं उनका रोजगार बचाने का प्रयास कर रहा है।

ठिकेदारों द्वारा अपने अपने प्रतिस्पर्धा और ठेका लेने के लिए विभाग द्वारा दिये गए स्टिमेट रेट से कम मे ठेका प्राप्त करता है। जिसका घाटा पूर्ति मजदूरों के बैंक खाते मे गये बेतन मे से वापस लेने का दबाब गेट पास रिन्युअल मे पास नही देने का हथियार बनाया जा रहा है। इसलिए बोकारो स्टील प्लांट को चाहिए कि स्टिमेट रेट मे कम से कम माइनस का एक रूप रेखा बनाये। जिससे मजदूरों को अपने वेतन, ईएल, बोनस मे से वापस नही करना पड़े।

चौधरी ने कहा कि बेरोजगार होने के डर से मजदूरो को संबंधित ठेकेदार को अपने खून पसीने से कमाया हुआ पैसा लौटाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कहा कि मुझे खुशी है कि महिनो विवाद के बाद आज सीसीएस मे एक क्रेन ऑपरेटर (ठेका मजदूर) को ठेकेदार द्वारा गेट पास दिया गया, जिससे आज अपने कार्यस्थल पर काम कर सका। इसके लिए विभाग के अधिशासी निदेशक (संकाय) बी. के. तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक अरविन्द कुमार, महाप्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) पी. के. सिंह, युनियन नेता, कार्यकर्तागण तथा ठेकेदार को जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से साधुवाद।

कहा कि उम्मीद हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्रबंधन बचे खूचे आर्थिक शोषण झेल रहे मजदूरों को भी शोषण मुक्त अभियान मे जय झारखंड मजदूर समाज का खूले हृदय से साथ आगे भी साथ देते रहेगा। चौधरी ने कहा कि उचित वेतन और रोजगार सुरक्षित रखने बाले अधिकारीयों को मजदूर उनमे परमात्मा का रूप देखते हैं।

इस अवसर पर क्रेन आपरेटरों ने महामंत्री चौधरी को पुष्प गुच्छ एवं फूलों का माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से यूनियन पदाधिकारी शंकर कुमार, कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी, विभाग के युनियन शाखा अध्यक्ष जे एल चौधरी, शाखा सचिव ए डब्लू ए अंन्सारी,संतोष गुप्ता, कुमार रिषि राज, आर के पंडित, आमोद कुमार, एम एल मोदी, राहुल कुमार, रणधीर प्रसाद सिंह, बरुन कुमार महतो, इन्द्रजित कुमार, सलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद आर हुसैन, जे एल महतो आदि उपस्थित थे।

 51 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *