बिदुपुर पंचायत में सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचों का उप चुनाव संपन्न

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला के हद में बिदुपुर पंचायत के दो वार्डो में 25 मई को पंच पद के लिए संपन्न उपचुनाव व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांति पूर्ण संपन्न कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर यहां मतदान को लेकर काफी गहमागहमी देखी गई। अशक्त मतदाताओं को रहिवासी वाहनों के माध्यम से बूथ तक पहुंचाते देखे गए।कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

बताया जाता है कि बिदुपुर पंचायत भवन में वार्ड क्रमांक-2 एवं बिदुपुर डीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुस्तकालय में वार्ड क्रमांक-14 के पंच पद पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न रहा।

विदित हो कि वार्ड क्रमांक-2 में मोहम्मद नसीम एवं मोहम्मद अलीम के बीच कांटे की टक्कर है, जबकि वार्ड-14 में निर्मला देवी एवं आरती देवी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है।

उक्त चुनाव के संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक (पीएसआई) सोनू कुमार को सशस्त्र बलों के साथ तैनात किया गया था।

इसके अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक सर्विलास टीम, फ्लाइंग सर्विलांस टीम, ईवीएम क्लस्टर को भी तैनात किया गया था। बीडीओ के अनुसार मतगणना आगामी 27 मई को किसान भवन में किया जायेगा। मतदान के अंतिम समय तक पोल काफी कम हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बूथ क्रमांक-98 पंचायत भवन पर कुल मतदाता 452 में मात्र 210 मतदाताओं ने मतदान किए, जिसमे 102 पुरुष मतदाता एवं 108 महिला मतदाता ने मतदान किए।

इस बूथ पर लगभग साढ़े छियालिस प्रतिशत मतदान हुए, जबकि बूथ क्रमांक-110 उत्कर्मित मध्य विद्यालय बिदुपुर डीह पर कुल 690 मतदाताओं में मात्र 161 मतदाताओं ने मतदान किए, जिसमे 81 पुरुष एवं 80 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिए।

 101 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *