खेती, कम आय वाले गाँव-टोला काटकर बनाया गया नप 10 वर्षों तक हो टैक्स फ्री-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद घेराव को लेकर 6 अक्टूबर को नप क्षेत्र में जगह जगह नुक्कड़ सभा कर भाकपा माले ने जन भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नप क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेती-किसानी एवं कम आय वाले दलित-गरीब गाँव-टोला को काटकर ताजपुर नगर परिषद बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ताजपुर नप क्षेत्र में नागरिक आदि।
सुविधा मसलन नाला, सड़क, जलापूर्ति, सफाई, कूड़ा उठाव, कूड़ेदान, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी, बिजली आदि का घोर अभाव है। इसे लेकर मुकम्मल सुविधा मिलने तक क्षेत्र को आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करे सरकार।
उन्होंने कहा कि ताजपुर बाजार क्षेत्र को नगर पंचायत बनाना चाहिए। धीरे- धीरे मूलभूत सुविधा को डेवलप करना चाहिए। फिर 15-20 साल बाद नगर परिषद में प्रमोट करना चाहिए। यह खेती- किसानी का क्षेत्र है। कम आय वाले दलित- गरीब का दर्जनों गांव, टोला को नप में शामिल कर दिया गया है। यहां के रहिवासियों के पास ढंग से रोटी- कपड़ा- मकान तक का अभाव है। ऐसे में ये कैसे भारी- भड़कम टैक्स देंगे।
नुक्कड़ सभा में माले नेता सुरेंद्र ने नगरवासियों से 7 अक्टूबर को अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद घेराव आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है। मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता आदि मौजूद थे।
146 total views, 1 views today