पासवान चौक और रामाशीष चौक के बीच बनेगा बस पड़ाव

बीएसएनएल गोलंबर और परिसदन के बीच खाली जमीन पर निर्माण की बनी सहमति

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर की सड़कों पर अब आने वाले दिनों में वाहनों की आवाजाही निर्बाध हो सकेगी। ट्रेफिक इंतजाम दुरुस्तीकरण की तरफ बढ़ता दिख रहा है।

बीते 28 जुलाई को तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द रामाशीष चौक पर ट्रेफिक इंतजाम से जुडी सुविधाएं विकसित करें। जिसे लेकर कवायद जिला प्रशासन ने भी तेज कर दी है।

प्रमंडलीय आयुक्त का निर्देश मिलते ही डीएम उदिता सिंह 29 जुलाई को संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ रामाशीष चौक पहुंची। उन्होंने काफी देर तक इधर उधर भ्रमण कर स्थलों का मुयायना किया।

उनके साथ मौजूद अधिकारियों में उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा, पुलिस अधीक्षक मनीष, एनएचएआई के परियोजना निदेशक के अलावा अन्य जुड़े पदाधिकारी भी शामिल थे। वहीं बस ऑनर संघ के नेता सह समाजसेवी सहदेव राय तथा अंगिशी चौधरी के साथ उन्होंने स्थलों का मुआयना हुआ। ताकि उनकी भी सहमति बस ठहराव स्थल निर्माण समेत अन्य जुड़े निर्माण कार्य में हो।

बीएसएनएल गोलंबर और वैशाली जिला परिसदन के बीच बनने जा रहे उक्त वाहन ठहराव स्थल अथवा स्टैंड के निर्माण से पहले खाली पड़े गढढे नुमा जमीन को समतल कर उसपर निर्माण किया जाएगा। वहीं अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया।

जिसके त्वरित अनुपालन में जिलाधिकारी सिंह पदाधिकारियों की टीम के साथ रामाशीष चौक पर बेहद सख्त व सक्रिय प्रशासनिक अंदाज में दिखी।

बस संचालकों को भी रहना होगा बेहद सतर्क सजग,अन्यथा परमिट भी हो सकता है रद्द

बस संचालकों की मनमर्जी पर भी कानून ने अंकुश लगाने का रूल तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त के जरिए सार्वजनिक किया है। जिसके तहत कहा गया है कि अगर कहीं बस अन्यत्र स्थल पर रुका या पार्क किया पाया गया तो जुर्माने की रकम भरनी होगी। ऐसा सिर्फ तीन ही बार होगा।

अगर इससे भी संबंधित संचालक की आंख नहीं खुली और फिर चौथी बार नियम तोड़ते पाए गए तो उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा। उधर जिलाधिकारी सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त के अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश के जवाब में प्रशासनिक कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य जारी है। जल्द ही लक्ष्य पूरा कर लिए जाने की प्रबल संभावनाएं हैं।

विदित हो कि 28 जुलाई को तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह और वैशाली जिलाधिकारी सिंह के साथ प्रशासनिक विमर्श हुआ था। मौके पर अन्य कई प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक का मकसद वर्षों से रामाशीष चौक और उसके आसपास ट्रेफिक संबंधी दिक्कतें होती रही है।

हालांकि इस दौरान ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर प्रशासन भी हल्कान होता रहा है। लोगों का यह मानना है कि अब संभवतः हाजीपुर शहर की तस्वीर बदलेगी।

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *