आदिवासियों के हिन्दू विरोध में बाबुलाल मरांडी का पुतला दहन

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तुपकाडीह चौक बाजार में 10 मार्च को आदिवासी सेंगेल अभियान के तत्वावधान में आदिवासी को हिन्दूकरण करने वाले विधायक दल के भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी (Bhajpa leader Babulal Marandi) का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। नेतृत्व बोकारो जिला अध्यक्ष सुखदेव मुर्मू ने किया।
समाज के अध्यक्ष सुखदेव मुर्मू ने कहा कि आदिवासी हिन्दू नहीं हैं। आदिवासी हिन्दू धर्म के किसी भी वर्ण व्यवस्था ब्राह्मण,क्षत्रिय, वैश्य, शुद्र के अन्तर्गत नहीं आते हैं।पूर्व सीएम बाबुलाल मरांडी का वक्तव्य आदिवासी विरोधी है। यह संघी गुलामी का परिचायक है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या बाबुलाल मरांडी शुद्र हैं? यदि हां तो किस जाति से हैं। सत्ता और निजी स्वार्थ के लिए आदिवासी समाज के साथ गद्दारी है। भाजपा आदिवासी विरोधी है। सरना धर्म कोड विरोधी है। अध्यक्ष सुखदेव मुर्मू ने कहा कि भाजपा 2021 की जनगणना में आदिवासीयों को जबरन हिन्दू बनाना चाहती है। जबकि आदिवासी हिन्दू नहीं है। आदिवासी मूर्तिकपूजक नहीं, प्रकृति पूजक हैं। इसलिए आदिवासी सेंगेल अभियान बार बार लगातार रेल रोड चक्का जाम आंदोलन कर सरना धर्म कोड की मांग करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी अपनी राजनीति चमकाने के लिए आदिवासी विरोधी बयान देकर पूरे आदिवासी समाज का ही अपमान किया है जो अति निंदनीय है। आदिवासियों को हिन्दू कहना या हिन्दूकरण करना हमारी मूल पहचान खत्म कर मानसिक रूप से गुलाम बनाने का भाजपा आरएसएस वालों का षड़यंत्र है। इससे हजारों सालों से आदिवासी समाज जो अपनी स्वतंत्र भाषा-संस्कृति, सामाजिक, सभ्यता और आदिवासी पहचान खत्म हो जाएगी। आदिवासियों को जबरन हिन्दू इसलिए कहा जा रहा है कि जबतक आदिवासी, आदिवासी है तब तक उनके साथ संवैधानिक अधिकार खत्म नहीं किया जा सकता है। अगर आदिवासी हिन्दू बन जाएगा तो जो अनुसूचित क्षेत्र है उसको गैर अनुसूचित क्षेत्र घोषित किया जा सकता है। आदिवासियों को संविधान के धारा 244 पांचवीं एवं छठी अनुसूची के विशेषाधिकार खत्म हो जाएंगे। अतः हम आदिवासी समाज के लोग भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी का कड़ा विरोध करते हैं।बाबूलाल मरांडी को कहना चाहते हैं कि वे अपने कुतुबमीनार से कूदने वाला वादा पूरा करें मगर आदिवासी समाज को गर्त में धकेलने काम न करें। इस अवसर पर उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों ने पूर्व सीएम मरांडी का पुतला दहन किया। पुतला दहन में मुख्य रूप से जिला संयोजक भीम मुर्मू, कनारी पंचायत सेंगेल परगना राखो किस्कू, पीताम्बर सोरेन, उपेन्द्र हेंब्रम, विजय मरांडी, बिन्तोष टुडू, सुशील किस्कू, बिनोद टुडू, महेश सोरेन, अनिल किस्कू, अरूण किस्कू, विकास सोरेन, अभय हेंब्रम, अजय हांसदा आदि उपस्थित थे।

 588 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *