क्षेत्रीय कार्यालय में भवन निर्माण कामगार यूनियन की बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय कथारा में 23 जनवरी को भवन निर्माण कामगार यूनियन (Union) से संबद्ध प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भामसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो ने की।

बैठक में उपस्थित (Present at the meeting) भवन निर्माण कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री बृजेश शर्मा ने कहा कि बोकारो जिला में भवन निर्माण के कार्य में मजदूर वर्ग जो बढ़ई, लोहार आते हैं उन्हें आज तक एलईओ कार्ड नहीं बनाया गया है।

इसको लेकर बीते 4 जनवरी को उन्होंने आंदोलन (Agitation) किया था। उन्होंने कहा कि यदि बोकारो जिला के हद में भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का कार्ड नहीं दिया गया तो उपायुक्त एवं झारखंड सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन कर इन कार्ड धारियों को कार्ड दिलाने का काम भारतीय मजदूर कामगार यूनियन करेगा।

बैठक में गोमिया प्रखंड भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन का गठन किया गया, जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष नागेश्वर यादव, उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, सचिव राजू तूरी, कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर तूरी बनाये गये। इसके अलावा सदस्य के रूप में माला तूरी, राजेश्वरी, कन्हाई तुरी, सूरज लाल तूरी, मनीरूद्दीन का मनोनयन किया गया।

इस बैठक में युनियन के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार, सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष उदय साव, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, राजू स्वामी, राजू रविदास, विजयानंद प्रसाद, महेंद्र विश्वकर्मा, पंचदेव जबकि मजदूर वर्ग की तरफ से सूरज तूरी, रामेश्वर, राजू तूरी, अजय कुमार, जगजीवन राम, गोपाल तुरी, दिनेश ठाकुर, निरंजन घाँसी सहित कई लोग मौजूद थे।

 303 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *