कोयला उत्पादन में सीसीएल स्तर पर चौथे स्थान पर बीएंडके-जीएम

वित्तीय वर्ष 2023–24 में 11 मिलियन मीट्रिक टन कोयला उत्पादन होगा-राव

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित बीएंडके क्षेत्रीय मुख्यालय में एक अप्रैल को क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव‌ ने‌‌ कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड ने 700 मीट्रिक टन का टारगेट पूरा किया है।

जीएम राव ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र वित्तीय वर्ष 2022-23 में 81.51 लाख मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन, 81.55 लाख टन डिस्पैच और ओवीआर 89.94 लाख क्यूबिक मीटर का निस्तारण करते हुए सीसीएल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023–24 में 11 मिलियन मेट्रिक टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है।

जीएम राव ने कहा कि क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन और प्रेषण में अपने स्थापना काल से अब तक का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति किया है।‌

इस गौरवशाली उपलब्धि को हासिल करने के लिए प्रबंधन सभी सम्मानित कर्मी, अधिकारी, क्षेत्रीय सलाहकार, कल्याण एवं सुरक्षा समिति के सदस्य, असंगठित मजदूर, संविदा कर्मी, संवेदक, विस्थापितो, ग्रामीणों, जन प्रतिनिधि, पत्रकारों सहित सभी के सम्मानित परिवारजन तथा अन्य सभी हितधारक जिन्होंने भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया। उन सभी को आभार व्यक्त करता है।

उन्होंने कहा कि नया वित्तीय वर्ष 2023-24 अपने साथ नई चुनौतियां लाया है। इस वर्ष हमारा मुख्य लक्ष्य अधिभार उत्खनन को बढ़ाना एवं स्क्रैप डिस्पोजल अभियान चलाना होगा। उक्त कार्यों में सभी की सहभागिता अपेक्षित है, जिससे क्षेत्र इन कार्यों में अपेक्षा अनुसार प्रदर्शन कर सके।

 89 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *