पांच दिवसीय फुटबाल मैच का विजेता बना बीटीपीएस क्लब

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंबाटोला चांपी फुटबॉल मैदान में खेले जा रहे पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट  का विजेता बीटीपीएस क्लब बना। बीटीपीएस क्लब ने ट्राई ब्रेकर से एस के नगर रजरप्पा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर की संध्या अंबाटोला फुटबॉल मैदान में खेले गए फुटबॉल मैच के अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा गेंद को किक मारकर विधिवत फाइनल मैच का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक दातार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खेल के प्रति लोगों का विशेष रुझान रहता है। उन्होंने कहा कि खेल से हमें कई तरह की शिक्षा मिलती है। जिसमें अनुशासित रहना, आपस में प्रतियोगिता की भावना पैदा करना, आपसी तालमेल बनाना, सूझबूझ के साथ विपक्षी टीम से बेहतर करना आदि शामिल है।

स्थानीय निवासी शिक्षक आनंद कुमार मुर्मू ने कहा कि फुटबॉल, हॉकी तथा तीरंदाजी झारखंड वासियों का प्रिय खेल रहा है। यही कारण है कि इन तीनों खेलों में ज्यादातर खिलाड़ी झारखंड के रहे हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई किया गया।

मौके पर जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी, स्थानीय मुखिया रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी, उप मुखिया सारो देवी, आदि।

वार्ड सदस्य आनंद कुमार मुर्मू, लोचन मुर्मू, बिंदेश्वर मुर्मू, नागेश्वर करमाली, फिनी राम सोरेन, हीरालाल मुर्मू, धनेश्वर मुर्मू, गोपीन मुर्मू, विस्थापित नेता इस्लाम अंसारी, बिजय कुमार महतो सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।

 141 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *