28 मई से 3 जून तक चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान कार्यक्रम शुरु-डीडीसी

इस वर्ष का थीम ” मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैटर्स ” है
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। ” माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम ” राज्य (State) के सभी जिलों में संचालित करते हुए चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता, सभी किशोरियों और महिलाओं में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित करना है।
इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समुदाय के सदस्यों, शिक्षकों, किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफल बनाया। इस वर्ष भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार (Jharkhand government) पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग जैसे प्रमुख विभागों के साथ चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ 28 मई को सभी जिलों में एक साथ किया गया। इस वर्ष का थीम ” मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैटर्स ” है। इसमें किशोरियों, महिलाओं के साथ पूरे ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों को कार्यक्रम की जानकारी के साथ जागरूक कर जिम्मेदार बनाना और प्रोत्साहित करना है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पूरे राज्य में सीमित आवाजाही एवं प्रतिबंध के कारण इस अभियान को इस वर्ष भी डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digitale Plate form) के माध्यम से समुदाय तक पहुंचाने की पहल की जा रही है।
बोकारो के उप विकास आयुक्त उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति जय किशोर प्रसाद ने बताया कि विभाग चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान में सभी विभागों व अन्य की भागीदारी सुनिश्चित कर इसके सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्य में यूनिसेफ और उनकी सहयोगी टीम राज्य स्तर पर आयोजित अभियान का संचालन करने में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। यह कार्यक्रम 28 मई से 3 जून तक कुल एक सप्ताह तक चलाया जाएगा, जिसमें आगामी 3 जून को इस अभियान का समापन किया जाएगा।
तिथिवार कार्यक्रम इस प्रकार है-
28 मई को चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का शुभारंभ डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। साथ ही दूरदर्शन रेडियो के माध्यम से माहवारी स्वच्छता पर प्रभावशाली संदेश का प्रसार। 29 मई को यूनिसेफ सपोर्टेड टीम को सभी प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर के साथ व्हाट्सएप ग्रुप का गठन करना है, जिसके माध्यम से राज्य स्तरीय वेबीनार में शामिल होना। 31 मई को एनसीसी वॉलिंटियर के द्वारा उन्मुखीकरण का आयोजन करना एवं महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर व्यक्तिगत भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा तथा संचार पैकेज का प्रसाद सुनिश्चित करना। 1 जून को राज्य स्तरीय महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर विभिन्ना में जिले के सभी जलसहिया एसएचजी महिला सदस्य, आशा, आंगनवाड़ी, सेविका, सहिया तथा अन्य विभागों की फ्रंटलाइन वर्कर शिक्षिका, किशोरी, लड़कियां, समुदाय की महिला, एनसीसी वॉलिंटियर, परामर्शी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सभी सदस्य प्रतिभागी के रूप में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। 2 जून को जिला स्तरीय महावारी स्वच्छता पर थीम बेस्ड कहानी, चित्रकला, कविता, नारा, लेखन इत्यादि का आयोजन करना है, जिसमें जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, युवाओं, पुरुषों और महिलाओं को शामिल कर व्हाट्सएप के माध्यम से महावारी थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। चयनित उच्च प्रविष्टि को bokarosbm123control@gmail.com ईमेल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। 3 जून को चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला में हो रहे महावारी स्वच्छता संबंधी अच्छे कार्यों को सराहते हुए अनुभव साझा करने के लिए चयनित प्रतिभागी को आमंत्रित किया जाना है।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *