गहमागहमी के साथ भामसं क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की क्षेत्रीय स्तर पर मासिक बैठक 19 अगस्त को आयोजित किया गया।बैठक काफी गहमागहमी के साथ संपन्न हो गया।

बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा स्थित भामसं क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो तथा संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न यूनिट के शाखा अध्यक्ष व् सचिव को संबोधित करते हुए यूनियन के विशेष आमंत्रित सदस्य विजयानंद प्रसाद ने यूनियन के पुराने दिनों की याद ताज़ा करते हुए बताया कि एक समय था, जब यूनियन पदाधिकारी के घर तथा कार्यालय पर प्रतिदिन मजमा लगता था।

उस समय मजदूर भाई अपनी समस्या लेकर उनके पास जाया करते थे। उन नेताओं को इससे स्वयं में गर्व महसूस होता था। आज क्षेत्र में कोई ऐसा संगठन का नेतृत्व कर्ता नजर नहीं आता हैं जिसके आवास पर मजमा लगता हो। उन्होंने यूनियन की सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया।यूनियन उपाध्यक्ष दिलीप कुमार तथा संगठन मंत्री रामेशवर कुमार मंडल ने जोड़ देकर यूनियन पदाधिकारियों को कहा कि सदस्यता संख्या पर विशेष बल देना होगा।

स्वांग कोलियरी तथा जारंगडीह परियोजना की सदस्यता को बढाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिव को टीम वर्क बनाकर सदस्यता बढ़ाने पर बल दिया गया। वही जारंगडीह शाखा कमिटी का गठन जल्दी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आउटसोर्सिंग मामले को कोलकाता में हुए निर्णय को गंभीरता से लेते हुए आपस में पदाधिकारियों से मिल बैठकर समस्याओं का समाधान जल्द करने की बातें कही गयी।

बैठक में नागपुर में बन रहे भारतीय मजदूर संघ के सबसे बड़े कार्यालय के लिए क्षेत्रीय स्तर से सहयोग राशि जमा कर नागपुर भामसं कार्यालय के लिए मदद करने की बातें कही गयी। बैठक के बीच में पूर्व क्षेत्रीय सचिव तथा वर्तमान क्षेत्रीय सचिव के बीच यूनियन सदस्यता विस्तार तथा आर्थिक भिन्नता को लेकर गहमागहमी रहा, जिसे उपस्थित यूनियन पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर समाप्त कराया।

मौके पर पीडी बर्मन, बुधन प्रजापति, राजकुमार मंडल, सीता राम, लालदेव गोप, मुकेश कुमार सिन्हा, एम एन सिंह, कृष्णा बहादुर, बैजनाथ दुबे, अजय कुमार साव, बिजेंदर साव, यदुनाथ गोप, चिंतामणि मंडल, लाल मंडल, आरपी यादव, चंद्रशेखर बेलदार, राजीव कुमार पांडेय, राकेश कुमार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *