भामसं शाखा सचिव ने परियोजना पदाधिकारी के नाम मांग पत्र पीएम को सौंपा

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी के मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा कोलियरी शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय ने कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के नाम मांग पत्र परियोजना के कार्मिक प्रबंधक (पीएम) को सौंपा।

मांग पत्र में शाखा सचिव पांडेय ने कहा है कि कोलियरी प्रबंधन यदि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर वार्ता हेतु निर्धारित समय नही देती है तो यूनियन मजबूर होकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को सीसीएल सीकेएस कथारा कोलियरी शाखा सचिव पांडेय द्वारा कोलियरी प्रबंधन को प्रेषित मांग पत्र में मुख्य रूप से खदान में रेस्ट शेल्टर बनाने, डंपर को टो सिस्टम से स्टार्ट नहीं करने, मिनी क्वायरी मार्ग में समुचित लाइट की व्यवस्था करने, कोलियरी के विद्युत एवं यांत्रिक तथा असैनिक विभाग में आवंटित राशि की जानकारी देने,  आदि।

ब्लास्टिंग सेक्शन में अलग से सेपरेट कैंपर की व्यवस्था करने, पीट ऑफिस के पास सभी कर्मचारीयों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, कोलियरी ऑफिस में शौचालय का रख रखाव एवं दरवाजा लगवाने, मजदूर कॉलोनी में सीएमसी के तहत कार्य आवंटन के बाद भी गारवेज क्लिनिंग तथा ड्रेन की सफाई नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने, कायाकल्प योजना के तहत किए गए कार्यों की जांच करने, आदि।

पेयजल की गुणवत्ता में सुधार कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, नए स्कूल बस की व्यवस्था करने, दो नंबर कॉलोनी से आईबीएम मार्ग पर किड्स प्ले ग्राउंड बनाने, सभी कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति देने, गलत पद पर कार्यरत कर्मचारियों को उनके पद के अनुसार कार्य कराने, एक ही विभाग में वर्षों से जमे संवेदनशील कर्मियों की सीवीओ गाइडलाइन के तहत स्थानांतरण करने, आदि।

क्षेत्र में शव वाहन की व्यवस्था करने, कोलियरी के मेन पावर के आधार पर स्टाफ कॉलोनी, स्टाफ क्वार्टर आदि के आवास आवंटन में भेदभाव पर रोक लगाने और आउटसोर्सिंग में कार्यरत कामगारों को आई कार्ड देने, वीटीसी पीएमई कराने तथा फॉर्म डी में हाजिरी बनाने, विस्थापित ग्रामीणों तथा स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन में प्राथमिकता देने, सीसीएल सीकेएस को कार्यालय मुहैया कराने, वित्त वर्ष 2022-23 के संगठन की काटी गई सदस्यों की चेक लिस्ट देने आदि मांग शामिल है।

मौके पर उपरोक्त के अलावा संगठन के कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, उपाध्यक्ष बच्चू राम, संगठन मंत्री यदुनाथ गोप, कथारा वाशरी सचिव कृष्णा बहादुर, प्रकाश कुमार, पिंटू कुमार, लखन लाल, छोटन सामंतो, अजित एक्का, सनकू राम, गजेंद्र रविदास, जगदेव, उमेश, अशोक सहित अन्य कई कामगार उपस्थित थे।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *