गायत्री ज्ञान मंदिर में लगा रक्तदान शिविर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में 15 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो की टीम द्वारा लगभग 45 लोगों से रक्त संग्रह किया गया।

शिविर में बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, विशिष्ट अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, जेएमएम नेता सह समाजसेवी अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रह्लाद वर्णवाल, कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार को गायत्री परिवार की ओर से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कौशल्या देवी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसकी महत्ता को समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता हैं।

इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें जागरूक करे।
महाप्रबंधक दातार ने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा परंपरा, संस्कृति, पूजा पद्धति अनुष्ठान के साथ-साथ कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जो काफी प्रभावित करने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से कंपनी प्रावधान के तहत सीएसआर अथवा अन्य माध्यम से हर संभव मदद का प्रयास रहेगा।

झामुमो (JMM) नेता अनिल अग्रवाल ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा समय-समय पर रक्तदान, मोटिवेशनल शिविर, पौधारोपण आदि कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसकी वजह से क्षेत्र एवं आसपास के रहिवासियों को काफी सुविधा मिल पाती है।

उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज गायत्री परिवार को हर संभव मदद करेगी। मौके पर 45 अमन पसंद रहिवासियों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को गायत्री परिवार द्वारा फल एवं जूस दिया गया।

मालूम हो कि, कई वर्षों से गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें क्षेत्र के रहिवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और रक्तदान करते हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारों (Red Cross Society Bokaro) के डॉ यू मोहंती, राज कुमार महथा, रंजन कुमार, मोहजीबा खानम, बीडी सिंह, विकास कुमार, चुरामन महतो, गायत्री परिवार कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव सहित चंद्र भूषण प्रसाद, दिलीप कुमार, आदि।

सुजीत कुमार सिन्हा, हरि प्रसाद, रघुनंदन वर्णवाल, जितेंद्र चौहान, धनेश्वर महतो, राम विलास, पुष्पा देवी, पुष्पा वर्णवाल, रीना सिन्हा, सुनीता चौहान, उषा देवी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *