श्रीघाटू श्याम बिहारी मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त की दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2004 से हर वर्ष 14 जून को मनाये जाने वाले विश्व रक्तदान दिवस पर श्रीघाटू श्याम बिहारी मंदिर में आयोजित समस्तीपुर रक्तदान समूह के आयोजक रोहन तनेजा ने रक्तदान कैम्प का आयोजित किया। इस मौके पर डॉक्टर सुधांशु कुमार (Doctor sudhanshu kumar) ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
श्रीघाटू श्याम मंदिर मे आयोजित इस शिविर में 36 लोगो ने ब्लड दान दिया। जिसमें प्रिया बाग, हरप्रीत सिंह, राजीव कुमार, कन्हैया कुमार, श्याम पासवान, नवीन कुमार, अंकित कुमार, अनूप सिंघानिया, भारत की मशहूर गायिका रश्मीत कौर, चरणजीत कौर, खुशबू सिंह, समाजसेवी निधि सिंह, राजपूत प्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, संतोष कुमार भटिंडा, अमरजीत कुमार, अमनदीप सिंह, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार आदि में रक्तदान किया। इसमें मुख्य सहयोगी की भूमिका कात्यानी सेवा संस्था ने निभाया। साथ ही अली इक़बाल ने बताया कि रक्तदान करना और जीवन बचाना एक नेक काम है, जो आपको सबसे अलग बनाता है। इस अवसर पर समस्तीपुर रक्तदान शिविर के सक्रिय सदस्य गुरु मनीष कुमार, रविन्द्र कुमार, रेलवे ट्रैड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, रवि कुमार, अनमोल, राहुल केसरी, पाली भरद्वाज, रोटी बैंक राकेश, कन्हैया कुमार झा आदि मौजूद थे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *