प्रखंड स्तरीय विकलांग शिविर का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब करगली में 30 मार्च को बेरमो प्रखंड स्तरीय विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विकलांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन लिया गया। जिसमें 289 लाभार्थी ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया।

शिविर में जिला से सिविल सर्जन (Sivil Surgen) द्वारा भेजे गये ऑर्थोपेडिक (Orthopedic) के लिए रामप्रवेश सिंह, इएनटी के लिए सुमित रंजन, आंखों के लिए पिंकी पाल व उनकी टीम ने विकलांगों का जांच करते हुए आवेदन लिया। इस अवसर पर बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से जिन विकलांगों का विकलांगता का प्रमाण पत्र नहीं बना है उसका आवेदन लिया गया है।

शिविर में 289 विकलांगों ने आवेदन दिया है। जिसकी जांच कर एक माह के अंदर जिला मुख्यालय से प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। शिविर में विकलांग पेंशन के लिए चार लाभार्थी ने आवेदन दिया है। जिसे जांच कर जिला से पेंशन के लिए स्वीकृति दी जायेगी।

वहीं शिविर का जायजा फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने लिया। अध्यक्ष सिंह ने कहा कि शिविर में दिव्यांग लोगों का यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए चिकित्सको के विशेष दल द्वारा जांचोपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र व जांच के लिए बोकारो आदि जगह जाने को विवश ना होना पड़े, इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन के पहल से अपने चित्र में शिविर का आयोजन किया गया है। जहां दिव्यांग आसानी से लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि शिविर में विकलांगों के जांच के लिए सारा सुविधा होना चाहिए, ताकि शिविर में ही उपकरणों से विकलांगों की जांच हो सके।

इसके लिए बोकारो उपायुक्त (Bokaro Deputy Commissioner) को भी पत्राचार किया जायेगा। उपाध्यक्ष नोनिया ने कहा कि बहुत दिनों बाद शिविर लगने के कारण प्रमाण पत्र बनाने के लिए विकलांगों की उपस्थिति अधिक रही। इस तरह के शिविर लगने से विकलांगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।

डीसी से किया शिकायत वहीं संघर्षशील दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुसेन दत्ता ने शिविर में बौद्धिक अक्षमता के लिए कोई डॉक्टर नहीं रहने का आरोप लगाते हुए बोकारो डीसी को मेल कर इसकी जानकारी दिया।

मौके पर वार्ड पार्षद गणेशलाल पातर, कुमार मनीष, प्रेमचंद, रणविजय कुमार, मनोज कुमार, अनिल मिश्रा, रूपा कुमारी, तारा मती, रंजीत कुमार, योगेंद्र कुमार, पुष्पा सिंह, प्रियंका कुमारी, चांदनी खातुन, लक्ष्मी देवी, सुनीता सिंह, जमील अहमद, अनिल मिश्रा, संघर्षशील दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुसेन दत्ता, वकार यूनुस, इरशाद आलम, अलका कालरा, हर्ष कालरा, पूजा कुमारी, राजेश पंडित, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

 210 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *