भ्रम दूर करने को भाजपा सांसद-विधायकों ने विपक्ष पर बोला हल्ला

एस.पी.सक्सेना/धनबाद(झारखंड)। भ्रम दूर करने को भाजपा के सांसद-विधायकों ने विपक्ष पर जमकर हल्ला बोल दिया। सांसद व विधायक ने तीन नए कृषि कानूनों को बताया लाभकारी है।

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन और विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए भाजपा भी अब खुलकर मैदान में आ गई है। सर्किट हाउस में 14 दिसंबर को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए धनबाद (Dhanabad) के सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा और विधायक इंद्रजीत महतो (Indrajeet mahato) ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष किसानों का भला नहीं चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तीन नए कृषि कानून बनवाया तो विपक्षी पार्टियों को बदार्श्त नहीं हो रहा है। भाजपा सांसद पीएन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने 2023 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से नया कृषि बिल लाया है। इसके प्रावधान ऐसे हैं जो किसानों को लाभ दिलाएंगे। मुद्दतों से कृषि संगठन मांग कर रहे थे कि उन्हें कृषि बाजार समिति के अलावा पूरे देश में खुला बाजार दिया जाए। आज जब सरकार ने इस मांग को मानते हुए कृषि बिल में प्रावधान किया है तो कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही हैं। वामपंथी कृषकों को उग्र बना रहे हैं। इनका एकमात्र काम समाज में अराजकता फैलाना और उसका लाभ उठाना है। इसके लिए मोदी सरकार की हर अच्छी नीति का विरोध करते हैं। यही उनका प्रमुख काम रह गया है।

सांसद ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को कृषि बिल के समर्थन में प्रमंडल स्तरीय किसान पंचायत का आयोजन जिला परिषद मैदान में किया गया है। इसकी अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है। निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता इस पंचायत की संयोजक बनाई गई हैं। इसमें हजारीबाग प्रमंडल के सभी जिलों से तकरीबन 10000 किसान भाग लेंगे। उन्हें कृषि बिल की वास्तविकता की जानकारी दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह वामपंथी पार्टियां और कांग्रेस कृषि बिल के विरोध में सीएए, 370 जैसे मुद्दों को शामिल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। उन्होंने इस आशंका को भी दरकिनार किया कि कृषि बिल में दो पक्षों के विवाद को सुधारने के लिए अदालत के अधिकार का हनन किया गया है। कहा कि प्रावधान यह है कि एक समिति बनेगी जो मामले की सुनवाई करेगी। अगर वहां समझौता ना हो सका तब इसे अनुमंडल न्यायाधीश के पास ले जाया जाएगा। इसमें कहीं भी न्यायपालिका के अधिकारों का हनन नहीं किया गया है।
हाल के दिनों में यह पहला अवसर था जब पार्टी के किसी मीटिंग में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी मौजूद रहे। हालांकि वह सबसे अंत में आए। प्रेस वार्ता के दौरान निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंहा, संजय झा, मिल्टन पार्थसारथी, मानस प्रसून, चंद्रशेखर मुन्ना, अमलेश सिंह आदि उपस्थित थे।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *