भाजपायीयों ने विधायक पर लगाये आरोप को बताया बेबुनियाद

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। बीते दिनों पेट्रोल पंप व्यवसायी बेहराकुदर निवासी सुनील सिंह (Sunil Singh) ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो (Bagh mara MLA Dhuloo Mahato) पर सीधे तौर पर जबरन जमीन बेचने का दबाव बनाने और अपने समर्थकों द्वारा पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर लगाया था। जिसपर पलटवार करते हुए वही आरोपी ढुलू समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने 8 जून को एक प्रेस वार्ता कर सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
भाजपायीयों ने इन मामलों से विधायक ढुलू महतो का कोई सम्बन्ध नहीं होने की बात कही है। साथ ही उलटे सुनील सिंह को ही रंगदार और आपराधिक छवि का बताते हुए कहा है कि सुनील सिंह ने हमलोगो से घर बनाने के एवज में रंगदारी मांगी थी। नही देने पर हमारे परिवार के कई सदस्यों को मारकर घायल कर दिया था। वहीं सुनील सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रंगदारी के आरोप में वो जेल भी जा चुके हैं। प्रेस वार्ता में कहा कि उक्त गाँव के कई लोगों को सुनील सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर धमकाया है। इस हरकत से गांव के लोग त्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि बीते दिनों मारपीट की घटना जिसका सुनील सिंह ने जिक्र किया है, उसकी समुचित जाँच कर मामले का पटाक्षेप किया जाए।

 269 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *