भाजपा नेता व् विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी का निधन

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समस्तीपुर (Samastipur) से विधान परिषद सदस्य हरि नारायण चौधरी (Hari Narayan choudhary) का निधन बीते 30 अप्रैल की देर रात पटना के आईजीआईएमएस में हो गया। उनके असामयिक निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिले और भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर समस्तीपुर स्थित आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। समस्तीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने पार्थिब शरीर पर पुष्पांजलि एवँ माल्यर्पण करने के बाद अपने शोक संदेश में कहा कि हरि नारायण चौधरी भारतीय जनता पार्टी के रीढ़ थे। उनका मार्गदर्शन हमेशा पार्टी को मिलता रहता था। वे हमेशा दलितों, शोषितों एवँ बंचितो के हित मे सोचने वाले नेता थे। उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा की हरी बाबू लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे और सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी। उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर व सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राम सुमरन सिंह ने भी उनकी मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा की उनका निधन राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है जिले के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद 1 मई को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक के किनारे स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रभात कुमार, राजीव चौधरी, अरविंद कुशवाहा, जिला प्रवक्ता कौशल कुमार पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीतांजलि, सुजीत भाष्कर, अमृत चौधरी, कृष्ण बालक, विमल कुमार गोलू, प्रदीप शिवे तथा अन्य उनके अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी गई।
स्व हरिनारायण चौधरी 2015 में समस्तीपुर से विधान पार्षद चुने गए थे। पिछले कई दिनों से बीमार थे और पटना के आईजीएमएस में भर्ती थे। 30 अप्रैल की देर रात उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। इधर स्व चौधरी के निधन की सूचना मिलते ही पूरे समस्तीपुर जिले में शोक की लहर फैल गया। इनके निधन पर राम सुमरन सिंह, शशिकांत आनंद, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, प्रभात कुमार, राजीव चौधरी, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश राज, शैलेंद्र सिंह, अरविंद कुशवाहा, रामयाज शांडिल्य, मधुमाला, सुनील राय, अशोक चौधरी, वीणा साह, राकेश रंजन पिंटू, संजीत अग्रवाल, विमला सिंह, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मंडल, अमित सिंह, कौशल पांडेय, अनीश राज, शिवशंकर चौधरी, मनोरंजन मोदीन, मनोरंजन राय, रामाकांत राय, सुनील चौधरी, शंभू गिरी, अभय कुमार गुड्डू, रविन्द्र पासवान, सहित जिला के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके निधन को समस्तीपुर जिला के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

 256 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *